अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं और आप अपने iPhone का screen record करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें iPhone me screen recording kaise kare.
iPhone me screen recording kaise kare | आईफोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करें
आईफोन (iPhone) में स्क्रीन रिकॉर्डिंग (screen recording) करने के लिए निम्नलिखित Step को Follow करें:
- सबसे पहले, अपने आईफोन पर के “Settings” (सेटिंग्स) पर क्लिक करें
- अब सेटिंग्स में स्क्रॉल करें और “Control Center” (कंट्रोल सेंटर) पर क्लिक करे
- अब More Controls menu में आपको Screen Recording option मिलेगा उसके दाए साइड में “+” आइकन पर क्लिक करे। अब included controls menu में स्क्रीन रिकॉर्डिंग Show होने लगेगा।
- अब आपको आईफोन के होम स्क्रीन पर वापस जाना होगा। यहां, आपको आपके आईफोन में “Control Center” को खोलने के लिए ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करना होगा।
- Control Center में, आपको “Screen Recording” (स्क्रीन रिकॉर्डिंग) आइकन दिखेगी। अब आपको इस आइकन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक pop-up window आएगी। नीचे आपको Microphone का ऑप्शन दिखाई देगा उसे on कर लीजिए गा। अब आपको “Start Recording” पर क्लिक करना होगा।
- अब रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी, और आप iPhone में जो भी करेगें उसे रिकॉर्ड करेगा।
- Screen recording को समाप्त (Stop) करने के लिए आपको फिर से Control Center में जाना होगा और “Screen Recording” (स्क्रीन रिकॉर्डिंग) आइकन पर क्लिक करना होगा। अब आपको पॉपअप विंडो में स्क्रीन रिकॉर्डिंग को रोकने के लिए “Stop” पर क्लिक करना होगा।
अब आपकी iPhone screen recording अब समाप्त हो गई है। रिकॉर्डेड वीडियो (recorded video) आपके फोटो गैलरी में Save हो जाएगा। अब आप उसे किसी के साथ Share कर सकते है या आप उसे किसी Video editing App में Edit कर सकते हैं।
निष्कर्ष,
इस आर्टिकल में हमने iPhone में screen recording कैसे कर सकते हैं Step by Step सिखा। उम्मीद है आपको यह अच्छी लगी होगी।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।