SBI Bank से पैसे निकलने का फॉर्म कैसे भरे

हेलो दोस्तों आज की लेख में हम SBI Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare (एसबीआई बैंक से पैसे निकलने का फॉर्म कैसे भरे) के बारे में जानने वाले है। पैसे निकालने के फॉर्म को Cash Withdrawal Slip भी कहते है। SBI Bank का फुल फॉर्म भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) हैं। how to fill withdrawal slip. Withdrawal slip आप हिंदी, अंग्रेजी (English) और आपने राजकीय भाषा का प्रयोग कर सकते हैं जैसे –तमिल, Telegu ।

SBI Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare | एसबीआई बैंक से पैसे निकलने का फॉर्म कैसे भरे

अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है और आप बैंक जा कर पैसे निकलना चाहते हो तो आपको बता दे कि आपको पैसे निकालने का एक फॉर्म भरना पड़ता है। आप भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें नीचे आपको भरने का तरीका बताया गया है। जैसा नीचे फोटो में है।

नोट:- बैंक से पैसे निकालने जब भी जाए तो बैंक पासबुक साथ जरुर ले जाए।
SBI Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare
  1. खाताधारक का (खाताधारकों के) नाम/Name of the Account Holder(s) – इस कॉलम में आपको उनका नाम लिखना हैं जिनके नाम से बैंक अकाउंट हैं। (जो आपके Passbook में नाम है उन्ही नाम डालना है)
  2. शाखा/ Branch – इस कॉलम में अपने बैंक की शाखा लिखिए (ध्यान दे कुछ फॉर्म में शाखा प्रिंट हो कर आता हैं)
  3. दिनांक/ Date – इस कॉलम में आपको उस दिन का दिनांक (तारीख) लिखना है जीत दिन आप बैंक में पैसे निलकने गए हो।
  4. खाता संख्या/ Account Number – इस के सामने आपको अपना बैंक Account Number (खाता संख्या) भरना है।
  5. कृपया मझे/ हमें रु. इस कॉलम में आपको अंको में पैसे भरना है और फिर शब्दों में भरना है जितने पैसे आप निकालें रहे हो।
  6. फोन/मोबाइल नं. (Phone/Mobile No.) – इस सामने आपको अपना मोबाइल नंबर भरे।
  7. खाताधारक(को) के हस्ताक्षर/Signature (s) of the Account Holder (s)– इस के ऊपर आपको अपना हस्ताक्षर करना है या अंगूठा लगाना है।
नोट:- अगर आप अंगूठा लगते है और आप पुरुष (Male) है तो आपको बांया अंगूठा लगाना है अगर आप औरत (Female) है तो आपको दांया अंगूठा लगाना है।

किसी – किसी बैंक में फॉर्म के पीछे भी दो signature (हस्ताक्षर) करवाते है (अगर आप अंगूठा लगाते हैं तो दो जगह अंगूठा लगाए) जैसा नीचे फोटो में है।

SBI Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare

यह भी देखें,

एसबीआई (SBI) बैंक से पैसे निकलने का फॉर्म कैसे भरे? की जानकारी आपको कैसे लगी नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे । अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो जरुर लिखें।

Leave a Comment