Eye Flu in Hindi : Conjunctivitis यानी आई फ्लू क्यों होता है, इससे कैसे बचें?

अभी पूरे देश में फैल रहा हैं Conjunctivitis (कंजंक्टिवाइटिस)। इसे हम Eye Flu (आई फ्लू) भी कहते हैं तो चलिए जानते हैं Eye Flu : Conjunctivitis यानी आई फ्लू क्यों होता है, इससे कैसे बचें? Conjunctivitis (कंजंक्टिवाइटिस) यानी आई फ्लू इतनी तेजी से फैल रहा हैं कि कई जगह स्कूल बंद करना पड़ गया है। Eye Flu in Hindi.

Eye Flu: Conjunctivitis यानी आई फ्लू क्यों होता है, इससे कैसे बचें

Eye Flu : आई फ्लू क्यों होता है (Eye Flu in Hindi)

Conjunctivitis (कंजंक्टिवाइटिस) यानी आई फ्लू। आई फ्लू (Eye Flu) एक आँखों में होने वाली संक्रामक बीमारी है यानी यह एक तरह की एलर्जी (allergy) होती है। जिसमे आँखें हल्की गुलाबी या लाल रंग की हो जाती हैं।

आई फ्लू के लक्षण

चलिए जानते हैं कि आप कैसे जानेगें कि आई फ्लू हुआ हैं या नहीं। यानी आई फ्लू के लक्षण क्या हैं

  • आंखें हल्की सी लाल होने लगती है
  • आंखों से पानी आने लगता है
  • आंखें में खुजली होने लगती है
  • आंखों में कुछ चिपचिपापन हो जाता है
  • बार-बार आंखों में खुजली होती है
  • आंखों में सूजन जाती है

यह सभी आई फ्लू (Eye Flu) यानी कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण है।

अब बात करते हैं कि आई फ्लू होने पर क्या करे और इससे कैसे बचा जाए?

आई फ्लू होने पर क्या करे और इससे कैसे बचा जाए?

माना जाता हैं कि आई फ्लू (Eye Flu) यानी कंजंक्टिवाइटिस 2 सप्ताह में अपने आप ही ठीक हो जाता हैं। लेकिन अगर आपको आई फ्लू (Eye Flu) यानी कंजंक्टिवाइटिस हुआ हैं तो आप कुछ आम उपाय का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे –

  • पानी को गर्म करें और फिर उसे ठंडा करके कॉटन के कपड़े से आंखों को हलके – हलके पोछे ।
  • साबुन से बार – बार हाथों को धोते रहे
  • घर में साफ सफाई रखे
  • साफ तौलिया या रुमाल का इस्तेमाल करे
  • आई फ्लू जिसे हुआ हो उससे दूरी बना के रखे और उसकी आपको को न देखें
  • जब तक आंखों में समस्या महसूस हो, तब तक कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल ना करें

अगर आंखों में तेज दर्द हो, आंखों में चुभन हो या आंखों में लालपन ज्यादा होने लगे तो अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं यानी कि इलाज कराये।

FAQआई फ्लू से सम्बंधित प्रश्न

आई फ्लू कितने दिन में ठीक होता है

माना जाता हैं कि आई फ्लू 2 सप्ताह (10 – 15 दिन) में अपने आप ही ठीक हो जाता हैं।

इन्हें भी देखें,

हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा अगर हां तो आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर और कमेंट करे।

Leave a Comment