Sahara Refund Form Status कैसे देखें | Sahara Refund Application Status Check Step By Step

आज के इस आर्टिकल में हम सहारा रिफंड फॉर्म स्टेटस कैसे देखें (Sahara Refund Form Status) यह सीखेगें। जिन -जिन लोगो ने Sahara Refund का फॉर्म भरा था तो अब आप अपने फॉर्म का Status देख सकते हो कि आपका फॉर्म स्टेटस Reject (अस्वीकार) हुआ हैं या accept (स्वीकार) हुआ हैं।

Sahara Refund Form Status

अगर आपने अभी तक Sahara Refund का Form Online नहीं किया हैं तो आप हमारे इस लेख : Sahara Refund Apply Online | सहारा इंडिया रिफंड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें को पढ़िए और अपना फॉर्म ऑनलाइन कर दीजिए।

Sahara Refund Form Status कैसे देखें | Sahara Refund Application Status Check Step By Step

स्टेप 1. सबसे पहले आपको Sahara Refund की आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना है।

स्टेप 2: अब आप Depositor Registration पर क्लिक करें

  1. अब आप आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक भरे
  2. आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक हैं उस मोबाइल नंबर को भरे
  3. अब Get OTP के बटन पर क्लिक करें
  4. अब आपके मोबाइल नंबर पर आया OTP यहाँ भरे
  5. अब नीचे Verify OTP बटन पर क्लिक करें
Sahara Refund Apply Online

जैसे ही OTP Verify होगा आपके सामने आपके Sahara Refund Application Status (सहारा रिफंड फॉर्म स्टेटस) आ जायेगा।

Sahara Refund Form Status

स्टेटस में आपको Claim Date और Your Claim Acknowledgement Number और Status देख सकते हो। आपने जितने भी पॉलिसी (Policy) Claim किया था सभी दिख जायेगा और अभी पॉलिसी के सामने उसका Status भी कि वह Reject हुआ हैं या अभी Pending हैं या फिर Accept हुआ है।

आपको घबरने की जरुरत नहीं हैं आपका आवेदन (Application) क्यों Reject किया गया हैं उसकी जानकारी आपको जरुर दी जायेगी। जिसके द्वारा Rejected हैं जैसे – Society, Auditor, OSD और CRCS के द्वारा किया जायेगा उसके नीचे आपको Download बटन आ जायेगा

Sahara Refund Application Status Check

आप Download बटन पर क्लिक करके PDF File डाउनलोड कर सकते हैं और उस फाइल में आपको पूरी जानकारी दी होगी कि आपका आवेदन (Application) क्यों Reject किया गया हैं। जैसा नीचे फोटो में है।

Sahara Refund Application Status Check

Sahara Refund क्यों हो रहा हैं Reject

सहारा रिफंड (Sahara Refund) का फॉर्म का Status जब आप चेक कर रहे हैं तो Status में Rejected लिखा हुआ आ रहा हैं। इसके निम्नलिखित कारण हो सकता हैं।

  1. पहला कारण हैं आपके नाम के कारण आवेदन रिजेक्ट हुआ हैं आपके आधार कार्ड में अलग नाम हैं और आपके बांड और पासबुक अलग नाम हैं
  2. कुछ बांड का मच्योरिटी पूरा नहीं था फिर भी उसका रिफंड लोगों ने क्लेम किया था
  3. दोस्तों जब से सहारा रिफंड का पोर्टल ओपन किया गया है तब से उसका सर्वर सही से नहीं चल रहा है जब लोग बांड या पासबुक फाइल को अपलोड करते थे तो वह फाइल अपलोड सर्वर पर नहीं होती थी और वह फाइनल सबमिट हो जाता था जिसके कारण काफी सारे आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं
  4. कुछ लोगों का अमाउंट 50000 के ऊपर था उन्होंने अपना पैन कार्ड अपलोड नहीं किया था

तो दोस्तों ये थे कुछ महत्वपूर्ण कारण है, जिसके कारण सहारा रिफंड का आवेदन रिजेक्ट किया जा रहा है।

How to Check Sahara Refund Status

You have to go to Sahara Refund official website mocrefund.crcs.gov.in, click on Depositor Login, enter Aadhaar number and mobile number, click on Get OTP button, then fill otp and click on Verify OTP button, after which you can see your Sahara refund status.

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि सहारा रिफंड फॉर्म स्टेटस कैसे (Sahara Refund Application Status Check) देखतें है।अगर अभी भी आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे comment करके अपना सवाल पुछ सकते हो।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

Leave a Comment