IMEI Number क्या होता है और IMEI No कैसे निकले

IMEI Number की वजह से मोबाइल फोन की पहचान होती है दुनियाभर में जितने भी मोबाइल फोन हैं चाहे वो सस्ते हो या महंगे उन सब का एक IMEI नंबर होता है IMEI Number सभी मोबाइल का अलग – अलग होता है कोई भी मोबाइल चाहे जिस कंपनी का हो बिना IMEI Number के नहीं चलता है आज के इस पोस्ट में हम आईएमईआई नंबर क्या होता है और आईएमईआई नंबर कैसे निकले (imei no kaise nikale) इसके बारे में जानेंगे।

imei number kya hota hai

IMEI Number क्या होता है | imei number kya hota hai

IMEI का full form : International Mobile Equipment Identity होता है जिसका मतलब हिंदी में अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान होता है। यह एक 15 अंकों की संख्या होती है जो किसी भी मोबाइल फोन की Updates जानकारी और identified करने में मदद करती है। यह एक उपकरण का विशिष्ट पहचानकर्ता होती है जो उस उपकरण को अन्य मोबाइल फोनों या नेटवर्क कंपनियों से भिन्न बनाता है।

IMEI नंबर को ध्यान में रखते हुए, मोबाइल फोन की गुणवत्ता और सुरक्षा उन्नत करने के लिए यह उपयोगी होता है। उदाहरण के लिए, यदि आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है, तो IMEI नंबर की मदद से आप उसे ट्रैक कर सकते हैं और उसे रोक सकते हैं। IMEI नंबर एक फोन की सामान्य जानकारी का हिस्सा होता है और इसे फोन की बैटरी निकालने पर भी देखा जा सकता है।

IMEI Number के फायदे

  • IMEI नंबर की मदद से चोरी हुआ फ़ोन पता लगाया जा सकता है फ़ोन कहा है।
  • IMEI नंबर की मदद से फ़ोन की लोकेशन पता कर सकते है
  • IMEI नंबर से फ़ोन को ट्रैक कर सकते है
  • IMEI नंबर की मदद से ये पता लगाया जा सकता है की यूजर कोनसा सिम यूज़ कर रहा है और उसका नंबर क्या है

IMEI नंबर कैसे निकले | IMEI Number Kaise Nikale

अपने मोबाइल के IMEI Number निकलने के लिए सबसे आसान और बेस्ट तरीका है कि आप अपने मोबाइल में डायल करे *#06* जैसे ही आप ये डायल करते है। आपके मोबाइल में 15 डिजिट का नंबर दिखाई देगा ये नंबर आपके मोबाइल का IMEI Number होता है।

IMEI नंबर को निकालने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करें:

Android फोनों में:

  1. अपने फोन के डायलर में *#06# टाइप करें।
  2. आपके फोन के स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखाई देगा।

आईफोन में:

  1. अपने आईफोन के “Settings” में जाएं।
  2. General” पर टैप करें।
  3. About” पर टैप करें।
  4. आपके फोन के स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखाई देगा।

जिन मोबाइल फोनों में यह विकल्प उपलब्ध नहीं होता है, उनके लिए फोन के मैनुअल या ऑनलाइन उपलब्ध संसाधनों की मदद से IMEI नंबर को निकाला जा सकता है।

निष्कर्ष,

इस लेख में हमने IMEI Number क्या होता है (imei number kya hota hai) और इसे कैसे निकले (imei no kaise nikale) के बारे में जाना। उम्मीद है आपको अब इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment