How to install action in photoshop

आज के इस आर्टिकल में हम फोटोशॉप में एक्शन कैसे इनस्टॉल करें (How to install action in photoshop) यह सीखेगें। Photoshop में Action करने से आपका समय कभी बचता हैं। फोटोशॉप में एक्शन इनस्टॉल कारन बहुत ही आसान हैं। photoshop action file का extension ‘ATN’ होता हैं।

How to install action in photoshop

How to install action in photoshop | फोटोशॉप में एक्शन कैसे इनस्टॉल करें

Step 1. सबसे Photoshop Open करें।

Step 2. अब आप Window पर क्लिक करे और फिर Actions पर टिकमार्क लगाए या आप कीबोर्ड से F9 बटन दबाये।

How to install action in photoshop

Step 3. अब Actions Menu Icon पर क्लिक करें फिर Load Actions… पर क्लिक करें।

How to install action in photoshop

Step 4. अब आप अपने कंप्यूटर में रखे action file को सेलेक्ट करे और Load पर क्लिक करें।

How to install action in photoshop

अब आपका action photoshop में install हो गया हैं। अब आप action को इस्तेमाल कर सकते हैं।

How to install action in photoshop

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि फोटोशॉप में एक्शन कैसे इनस्टॉल (How to install action in photoshop) करते है।अगर अभी भी आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे comment करके अपना सवाल पुछ सकते हो।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

Leave a Comment