E Shram Card Payment Status Check | ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से

E Shram Card का पैसा आना शुरू हो गया है अगर आपने ई श्रमिक कार्ड बनवाये हुए है तो आप इस लेख E Shram Card Payment Status Check | ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें पूरा अंत तक जरुर पढ़ें। e shram card ka paisa kaise check kare.

E Shram Card Payment Status Check

इस लेख से आप ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से और कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट से भी E Shram Card Balance Check कर सकते हो।

e-Shram Card पर सरकार की तरफ से 1000 रुपये आप सभी को दिए जाते है हर तिमाही। आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया है कि नहीं यह देखने के लिए सरकार ने पोर्टल लंच कर दिया है जहाँ पर सभी Beneficiary आपनी Status देख सकते है।

आर्टिकलE Shram Card Payment Status Check
लाभार्थी ई श्रमिक कार्ड आवेदक
उद्देश्य ई श्रमिक कार्ड पेमेंट स्टेटस जानना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://upssb.in
हेल्पलाइन नंबर14434

उत्तर प्रदेश में ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए राज्य सरकार ने upssb.in पोर्टल लंच किया है। जहाँ पर आप अपना Register Mobile Number डाल कर चेक कर सकते है E Shram Card Payment Status ।

E Shram Card Payment Status Check | ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से

अगर आप ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें :

Step 1. सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड (Social Security Board) के Official Website https://upssb.in पर जाए ।

Step 2. अब आपको तीन पट्टी पर क्लिक करे और फिर नीचे E-Shram पर क्लिक करें।

E Shram Card Payment Status Check

Step 3. अब आपको यहाँ Register Mobile Number डालना है और फिर Search के बटन पर क्लिक करें।

E Shram Card Payment Status Check

जैसे ही आप Search के बटन पर क्लिक करेगें आपके सामने E Shram Card Payment Status खुल कर आ जाएगा। जैसा कि नीचे चित्र में आप देख सकते है।

E Shram Card Payment Status Check

ध्यान दें : अगर No Record Found लिखा हुआ आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपका Mobile Number e-Shram Card में Register नहीं है। और अगर आपको Payment नहीं मिला है तब भी आपको No Record Found लिखा हुआ आएगा।

जिनका Payment उनके Bank account में आ गया है उन्हें उनकी Payment Status दिख जायेगी। और पैसा उसी बैंक अकाउंट में आएगा जिससे आपका आधार कार्ड लिंक है।

FAQ:

Q1. ई श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: ई श्रमिक कार्ड से सम्बंधित किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 14434 पर कॉल कर सकते है।

आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होगें।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

About the author

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं। आप हमारे ब्लॉग पे आते रहे ताकि जो मैं जानता हूं वह आप को बता सकूं और जो मैं सीखू वह आपको सिखा सकू || * धन्यवाद*

Leave a Comment