आज के इस आर्टिकल में मैं आप को Hindi Shayari For Wedding Invitation Cards देने वाला हूँ इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए आपको नये – नये शादी कार्ड के लिए Hindi Shayari मिलेगी। जिसे आप शादी के कार्ड (Wedding Invitation Cards) में लिखवा सकते है। और Wedding Invitation Cards में छपवा सकते हो।
अगर आपको Shayari में कोई नाम मिलता है तो उसे आप अपने नाम से बदल सकते है कहने का मतलब है किसी जिसकी शादी है उनका नाम लिखे।
मैंने अपने वेबसाइट पर शादी कार्ड के लिए कुछ बाल मनुहार या बाल आग्रह का लेख लिखा हुआ है जिसे आप पढ़ सकते है और Wedding Invitation Cards छपवा सकते है।
- Bal Manuhar For Marriage Card In Hindi
- Baal Manuhaar Shadi Ke Lie – बाल मनुहार शादी के लिए
- विवाह बाल मनुहार शायरी – Shadi Ke Card Ke Liye Bal Manuhar
Hindi Shayari For Wedding Invitation Cards
चाहत से यह कार्ड छपा है, प्यार से तुम्हें बुलाने को।
यह कहकर ताल न देना, कि वक्त नहीं था आने को।।
दो पुष्प खिले, दो ह्रदय मिले, दो कलियों ने श्रृंगार किया।
दो दूर देश के पथिकों ने संग-संग चलना स्वीकार किया।।
चुटकी भर सिन्दूर नहीं ये जन्मों – जन्मों का नाता है |
आसमान में हुआ फैसला साक्षी विधाता है ||
सोलह सावन बीत गया बाबुली अंगनाई में |
बाबुल का घर छूट गया एक दिन शहनाई में ||
तो दोस्तों अगर आपको शादी के कार्ड (Wedding Invitation Cards) की यह सभी Shayari आपको अच्छी लगी हो तो इसे आप शादी के कार्ड में जरुर लिखवाए और छपवाए।
अगर आपको ये Hindi Shayari For Wedding Invitation Cards अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें। और शादी के कार्ड में इन सभी शायरी को लिखवाए और छपवाए।