Bal Manuhar For Marriage Card In Hindi | बाल मनुहार की शायरी

शादी के कार्ड के लिए अगर बाल मनुहार या बाल आग्रह खोज रहे है शादी के कार्ड में लिखवाने के लिए तो आप सही जगह आ गए है यहाँ आपको new bal manuhar for marriage card in hindi (बाल मनुहार की शायरी) में मिल जायेगा। बाल मनुहार को Bal Akanksha, बाल आग्रह कहते है।

Bal Manuhar For Marriage Card In Hindi

Bal Manuhar For Marriage Card In Hindi | बाल मनुहार की शायरी

मैरिज कार्ड में अगर बाल मनुहार लिखा होता है तो शादी (shadi) के कार्ड की सुंदरता बड़ जाती है। नीचे जो आप शादी के कार्ड के लिए नवीनतम बाल मनुहार देख रहे है इनमे जो सम्बन्ध बताया गया है जैसे – Mausi, Didi, Mama, Buaa, Chacha, Bhai आदि को बदल सकते है और आप अपने अनुसार बुआ, चाचा, दीदी, भाई और मौसी शब्द को बदल सकते है। bal manuhar for wedding card in hindi.

[1]

आना है जाना है पूराकलन्दर थाना है मेरे दीदी की शादी में जो नहीं आएगा चाकलेट का जुर्बाना है।

[2]

मंडप जहाँ सजा है, महफ़िल जमी हुई है, हर कोई दिख रहा है बस आपकी कमी है।
आना पड़ेगा आपको अगर हमसे प्यार है, याद रखना 27 नवम्बर दिन शुक्रवार है।।

[3]

पानी – पानी सब करता है, गंगा जल कुछ और है।
आने वाले बहुत से आये, पर आप का आना और है।।

[4]

आइसक्रीम खायेगे, गुब्बारें फुलायेंगे।
अपने भैया के शादी उपरान्त प्रीतिभोज में सबको नचायेंगे।।

चाचा की शादी के लिए बाल मनुहार

[5]

ठंडी का मौसम है ठंडी से मत घबलाना।
मेली चाचा की छादी में जुलूल से जुलूल आना।।

[6]

पंडित ने मुहुर्त निकाला आप निकाले टाईम |
मेरे दीदी की छादी में आना बेरी बेरी नाईस ||

[7]

mama की शादी के लिए बाल मनुहार in hindi

गुब्बारे फुलायेंगे खुशियाँ मनायेंगे
मामा की छादी में सबको नचायेंगे

[8]

मामा/चाचा की शादी के लिए बाल मनुहार

सर्दी गर्म ऋतु मौसम है खुश्वार,
हमारे चाचू/मामू की शादी में आपका है इंतजार ….

अगर आपको ये बाल मनुहार अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment