आज के समय में हम अपने Social Media अकाउंट और Other Account के कितने भी Strong Password रख ले। लेकिन हमेशा हैक होने का खतरा बना रहता है। इंटरनेट में कब कौन सी चीजें हैं हैक हो जाए किसी को नहीं पता होता है किसी लिखे सभी वेबसाइट वालों ने टू स्टेप वेरिफिकेशन ( 2 step Verification) का फीचर लांच किया है जिससे आपका अकाउंट हैक ना हो और वह सुरक्षित रहे।
तो आज के इस पोस्ट में, हम टू स्टेप वेरिफिकेशन (2 Step Verification) के बारे में जानेगें कि ये क्या है इसके फायदे क्या है और नुकशान क्या है? आज के समय में हर कोई अपने अकाउंट को सेफ (Safe) रखने के लिए 2 Step Verification On/Enable करके रखता है। इस फीचर का इस्तेमाल हर ऑनलाइन अकाउंट में होता है जैसे – जीमेल अकाउंट, व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, Youtube आदि।
विषय-सूची
टू स्टेप वेरिफिकेशन (2 Step Verification) क्या है ?
टू स्टेप वेरिफिकेशन (2 Step Verification) को हम टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) भी कहते है। इसे On/Enable करने से आपका अकाउंट ज्यादा सिक्योर हो जाता है। या यूं कहें आपके अकाउंट की सिक्यूरिटी (Security) को डबल कर देता है। अगर आपने टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल/ऑन कर रखा है तो जब कोई हैकर आपके अकाउंट में Login करना चाहेगा तो उसे 2 स्टेप वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ेगा। और आपके मोबाइल में OTP आयेगा जिससे आपको पता चल जाता है कि आपका अकाउंट कोई और एक्सेस करने की कोशिश कर रहा है।
टू स्टेप वेरिफिकेशन काम (work) कैसे करता है?
आपने ओ टी पी (OTP) के बारे में तो सुना ही होगा जिसे हम वन टाइम पासवर्ड(One Time Password) भी कहते है। टू स्टेप वेरिफिकेशन में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर किया जाता है यानि अगर कोई भी यूजर के पास आपके अकाउंट का पासवर्ड है और वो Login करता है User ID और Password के साथ तो उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Code आता है जब तक आप वो कोड नहीं डालेंगे आपका अकाउंट ओपन नहीं होगा। तू इस तरह से आपका अकाउंट टू स्टेप वेरीफिकेशन सुरक्षित रखता है।
2 स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) के फायदे और नुकशान क्या है ?
2 स्टेप वेरिफिकेशन के फायदे और नुकशान निम्नलिखित इस प्रकार है –
2 Step Verification के फायदे
- आपके अकाउंट की Security डबल हो जाता है।
- आप अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं।
2 Step Verification के नुकशान
टू स्टेप वेरीफिकेशन का सबसे बड़ा नुकसान या है कि आपका मोबाइल नंबर कहीं खो जाता है तो आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करने में परेशानी आएगी क्योकि टू स्टेप वेरिफिकेशन में जो OTP आता है वह आपके मोबाइल नंबर पर आता है अगर आपके पास आपका मोबाइल नंबर नहीं होगा तो आप अपने अकाउंट में एक्सेस नहीं कर पाएंगे।