दोस्तों इस साल 2024 में ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होने वाला है। और आपको मतदान (vote) करने के लिए आपको voter id card की जरुरत पड़ेगी तो इस लिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएगें कि आप अपना फोटो के साथ वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें (voter id card download with photo in online).

फोटो के साथ वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका voter id card पहले से बना होना चाहिए। How to voter id card download with photo in pdf. आपका Voter id card नया (New) हो या पुराना हो दोनों को ही आप e voter card में Download कर सकते है।
How To Voter id Card Download with Photo: फोटो के साथ वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें
Step 1: सबसे पहले आप voters.eci.gov.in पर जाए
Step 2: अब आप SERVICES में जाए और E-EPIC Download पर क्लिक करे

Step 3: अब आप Do not have an account? के सामने Sign-Up पर क्लिक करे

Step 4: अब आप Enter mobile number में अपना mobile number डाले और दिए गए Captcha को Enter captcha के बॉक्स में भरे और नीचे Continue के बटन पर क्लिक करे।

Step 5: अब आप अपना Name और Password डाले और नीचे Request OTP पर क्लिक करे।

Step 6: अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उसे यहाँ डाले और Verify पर क्लिक करे।

Step 7: अब आपका account Successfully बन गया है अब आप Login पर क्लिक करे।

Step 8: अब आप यहाँ अपना Mobile Number, Password और Captcha डालकर नीचे Request OTP पर क्लिक करे।

Step 9: अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उसे यहाँ डाले और Verify & Login पर क्लिक करे।

Step 10: अब आप SERVICES में E-EPIC Download पर क्लिक करे।

Step 10: अब आप Enter EPIC_NO के सामने बॉक्स में EPIC number डाले और Select State के सामने अपना State Select करे फिर SEARCH के बटन पर क्लिक करे।
अब आपके सामने आपका Voter ID Card की जानकारी आ जाएगी एक बार जरुर चेक करे।

Step 11: अब आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करे और Send OTP पर क्लिक करे।

अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उसे यहाँ डाले और Verify पर क्लिक करे।

Step 12: अब आप Download e-EPIC पर क्लिक करे।

अब आपका फोटो के साथ वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड (Voter id Card Download with Photo) हो गया है PDF में. अब आप उसे Print कर लीजिए।
यह भी पढ़ें,
- PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare: घर बैठे चेक करें 16वीं किस्त का ₹ 2,000 रुपया आपको मिला या नहीं
- PM Kisan Registration Number Kaise Nikale (पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले)
- Google Me Save Password Kaise Dekhe: गूगल में सेव पासवर्ड कैसे देखें, जानें आसान तरीका
- Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare | उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करे
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।