नया राशन कार्ड कैसे बनाएं अगर आपके मन में ये प्रश्न आ रहा है तो आज की यह लेख आप के लिए है इस लेख में हम जानेगें राशन कार्ड कैसे बनाए (Ration Card Kaise Banaye) पूरी जानकारी। अगर आपका राशनकार्ड बन जाएगा तो आपको हर माह चावल , गेहूं , चीनी, नमक, रिफाइंड मिलेगा।
विषय-सूची
राशन कार्ड (Ration Card) क्या है?
राशन कार्ड (Ration Card) एक प्रकार का पहचान पत्र (identity card) है जिसमे पूरे परिवार का नाम होता है राशन कार्ड से लोगो को खाद्य पदार्थ जैसे – चावल , गेहूं , चीनी, नमक, रिफाइंड सरकार द्वारा दिया जाता है | Ration Card Kaise Banaye 2023.
विभाग का नाम | ‘आपूर्ति’ उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग |
खाद्य पदार्थ | चावल , गेहूं , चीनी, नमक, रिफाइंड |
राज्य | उत्तर प्रदेश (UP) |
Ration Card Official Website | fcs.up.gov.in |
राशन कार्ड के प्रकार (Types of Rashan Card information in hindi)
भारत में राशनकार्ड तीन प्रकार का है | राशन कार्ड को नैशनल फ़ूड सिक्यरिटी ऐक्ट (Nation food Security Act) के अंतर्गत लाया गया है और इसे तीन भागों में बाटा गया है एक बीपीएल (BPL), दूसरा एपीएल (APL) , और तीसरा अन्त्योदय (AAY) चलिए इन सभी को एक एक करके समझते है
- अन्त्योदय राशन कार्ड – यह राशनकार्ड उन लोगो का बनता है जो सबसे गरीब होते है |
- BPL Ration Card – यह राशनकार्ड उन लोगो का बनता है जो गरीबी रेखा के निचे होते है |
- APL Ration Card (सफेद राशन कार्ड) – यह राशनकार्ड उन लोगो का बनता है जो गरीबी रेखा से ऊपर होते है | इस राशनकार्ड का रंग सफेद होता है | सफेद राशन कार्ड को ही एपीएल राशन कार्ड (APL Ration Card) कहते है |
राशन कार्ड के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स ( Documents Required for ration card)
राशन कार्ड बनवाने से पहले आप इन दस्तावेज (Documents) को बन वा लेना हैं और अपने पास रखना हैं
- परिवार के मुखिया के 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट या पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- गैस कनेक्शन बुक
नोट– अगर आपके पास आधारकार्ड नहीं है तो आप दूसरे डाक्यूमेंट्स जरुर ले जाये।
Ration Card Kaise Banaye | राशन कार्ड (Ration Card) कैसे बनाए ?
भारत में राशन कार्ड बनवाने के लिए, आपको इन Step को Follow करना होगा:
स्टेप 1 : नया राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें
सारा Document लेकर आप अपने आस – पास के किसी भी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाए और Online New Ration Card के लिए Apply करे |
स्टेप 2 : अपने सचिव के पास जाएं और दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करें और उस पर मुहर लगाएं
Online New Ration Card Apply करने के बाद आपको जनसेवा केंद्र से कुछ Document मिलेगा उसे लेकर अपने सेक्रेटरी (सचिव) के पास जाये और Document पे हस्ताक्षर और मोहर लगवाए |
स्टेप 3 : राशन कार्ड कार्यालय में जाकर दस्तावेज जमा करें
अब आपको Document ले जाकर राशन कार्ड कार्यालय (Ration Card Office) में जमा कर दें हैं| और एक ससप्ताह के अन्दर आपका राशनकार्ड उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पे (fcs.up.gov.in) जोड़ दिया जायेगा।
नोट – अगर 15 दिन बाद आपका राशनकार्ड “आपूर्ति ” उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पे (fcs.up.gov.in) नहीं जोड़ा जाता है तो आप फिर से ration card office जाये और उनसे कहे कि मैंने दिनाक इतन को अपना राशनकार्ड दिया था पर अभी तक हमारा राशनकार्ड नहीं बना | फिर वो आपका राशनकार्ड वेबसाइट पे जोड़ देगे |
तो इस तरह से आप नया राशन कार्ड (Ration Card) 2023 बनवा सकते है | जब आपका राशन कार्ड उ. प्र. खाद्य एवं रसद विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जोड़ दिया जायेगा तो आपको राशन मिलने लगेगा|
यूपी राशनकार्ड हेल्पलाइन नंबर
- हेल्पलाइन नंबर: 1967/14445
- टोल फ्री नंबर: 18001800150
इन्हें भी देखें,
- fcs.up.nic.in ration card list | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखें
- Ration Card Online Complaint UP – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड शिकायत कैसे करे ?
इस लेख में हमने सीखा कि कैसे आप राशन कार्ड बनवा सकते है। हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने में कोई समस्या नहीं होगी।