आज के इस लेख में हम Bulk SMS Service Fast2SMS क्या है इसे कैसे Use करें? इसके बारे में जानने वाले है। यह एक भारतीय Bulk SMS Service वेबसाइट है। इसकी ख़ास बात यह है कि आप मात्र 10 रुपये में ही Bulk SMS भेज सकते हो।
Fast2SMS क्या है?
Fast2SMS एक Bulk SMS Service वेबसाइट है जिससे आप किसी को SMS Send कर सकते हो। आप एक क्लिक में हजारों उपयोगकर्ताओं को Free SMS, Bulk SMS भेज सकते हैं और आप Fast2SMS से मात्र 10 रुपये में अपना Bulk SMS शुरू कर सकते हैं। Fast2SMS की शुरुआत 21 July 2011 में हुआ था। इसके मालिक Siddhant Jain जी है।
Fast2SMS पर Signup or Register कैसे करें?
Step 1.
सबसे पहले आप www.fast2sms.com पर जाए और नीचे SIGUP NOW या ऊपर Sign Up पर क्लिक करें।
Step 2.
अब यहाँ आपको अपना सारा Details भरना है।
- Full Name – यहाँ अपना पूरा नाम भरें
- Date of Birth – यहाँ अपना जन्मदिन भरें
- Mobile – यहाँ मोबाइल नंबर डालें
- Email – यहाँ Email ID डाले।
अब आप I agree Privacy Policy and Terms and Conditions को accept कीजिए और नीचे Submit वाले बटन पर क्लिक कीजिए।
Submit पर क्लिक करते ही आपका Register Fast2SMS पर हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर आपका User ID और Password आ जाएगा जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
नोट: आपका Mobile Number ही आपका User ID है।
Fast2sms login कैसे करें?
सबसे पहले आप www.fast2sms.com पर जाए और ऊपर Mobile Number और Password डाले और फिर Login पर क्लिक करें।
अब आपके सामने इस तरह का स्क्रीन आ जाएगा जिसमे बताया जाएगा कि आपके Email ID पर Verification Link send किया गया है।
अब आपके Email ID पर एक Verification Link गया होगा आप Email ID ओपन करके अपने Email ID को Verify करना हैं। आप प्राप्त Email में Verify Email के बटन पर क्लिक करें।
Verify Email बटन पर क्लिक करने के बात आप Fast2sms के login हो जायेगे। अब आप किसी को भी SMS Send कर सकते है।
अब आप बाएं मेनू बार में Settings टैब और फिर Change Password पर क्लिक करे और अपना Current Password फिर New Password फिर Confirm Password डालकर नीचे CHANGE पर क्लिक कर दे आपका Password Change हो जाएगा।
How to Send Bulk SMS – Bulk SMS कैसे भेजें?
आप Fast2SMS पर किसी को Bulk SMS कैसे भेज सकते हो यह जानना है तो नीचे दी गई विडियो को देखे और Fast2SMS से किसे कोई Free SMS में या Bulk SMS भेजिए।
Bulk SMS Price in Fast2SMS
यहाँ आपको fast2sms pricing की लिस्ट दी गई है
Amount | Per SMS Cost | Per SMS Cost Validity |
---|---|---|
10 to 3999 | ₹ 0.20 | Unlimited |
4000 to 7999 | ₹ 0.18 | + 6 Months |
8000 to 13999 | ₹ 0.16 | + 6 Months |
14000 or more. | ₹ 0.14 | + 12 Months |
Fast2sms Customer Care
आप किसी भी Support के लिए [email protected] पर Email Send कर सकते है और आपकी जल्द ही Help की जाएगी।
Bulk SMS Service – Fast2SMS क्या है इसे कैसे Use करें? आपको कैसे लगी नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।