GST Number कैसे ले – GST Registration कैसे करें?

आज के इस लेख में हम जीएसटी नंबर कैसे ले (GST Number Kaise Le) या GST Registration कैसे करें? इसके बारे में जानने वाले है। GST का Full Form, Goods And Services Tax है। हिन्दी में इसका अर्थ माल एवं सेवा कर होता है।

 GST Number Kaise Le
GST Number Kaise Le

जीएसटी क्या है (What is GST in Hindi)?

जीएसटी (GST) का मतलब होता है वस्तु एवं सेवा कर (Goods and services Tax) अर्थात वस्तु यानी कि गुड्स (Goods) तथा सेवा यानी कि सर्विसेज (Services) पर लगने वाला टैक्स। भारत में जब जीएसटी(GST) लागू नहीं हुआ था तो भारत की टैक्स प्रणाली (Tax System) दो हिस्सों में बटी हुई थी। डायरेक्ट टैक्स(Direct Tax) और इनडायरेक्ट टैक्स (Indirect Tax)

GST Number किसे लेना चाहिए?

अगर आप कोई भी सामान बेचते है और एक साल में आपकी कुल Sell 40 लाख रूपये से ज्यादा हो जाता है तो आपको GST Number लेना जरुरी है। उर अगर आप Service provide करते है और एक साल में 20 लाख रूपयें से ज्यादा Servive provide करते है तो आपको GST Number लेना जरुरी है। अगर आप एक State से दुसरे State में कोई भी सामान Supply करते हो तो आपको GST Number लेना जरुरी है। अगर आप Online Supply (जैसे Amazon, Flipkart आदि) करते हो तो आपको GST Number लेना जरुरी है।

Documents Required for GST Registration

नीचे जीएसटी पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट दी गई है:

  1. Pan Card Number
  2. Aadhar Card Number
  3. Mobile Number
  4. Email ID
  5. Passport Size Photo
  6. Business Name and Address
  7. Business Address Proof (Maximum File Size 1MB)
  8. HSN/SAC Code of Business (Like 997152)

GST Number कैसे ले – GST Registration कैसे करें?

Step 1. www.gst.gov.in पर जाए

सबसे पहले आपको Goods and Services Tax (GST) के Official website पर जाना है।

GST Website Link – GST Official website

Step 2. New Registration पर क्लिक करें

अब आपको Services पर क्लिक करना है फिर Registration पर क्लिक करना है फिर New Registration पर क्लिक करना है।

Step 3. Registration form भरें

  1. I am a – यहाँ पे आपको Taxpayer सेलेक्ट करना है।
  2. State / UT – यहाँ अपना राज्य सेलेक्ट करें
  3. District – अब अपना जिला सेलेक्ट करें
  4. Legal Name of the Business (As mentioned in PAN)  – यहाँ आपको अपना नाम लिखना है जैसे PAN Card में लिखा है।
  5. Permanent Account Number (PAN) – यहाँ पर आपको अपना PAN Card Number डालना है।
  6. Email Address – यहाँ आपको अपना Email ID डालना है।
  7. Mobile Number – यहाँ आपको अपना Mobile Number डालना है।

अब आपको Captcha Code डालना है और नीचे PROCEED पर क्लिक कर देना है।

Step 4. OTP Verify करें

अब आपको यहाँ OTP Verify करना है आपके Mobile Number और Email Id पर एक OTP आई होगी उसे यहाँ पर भरे और नीचे PROCEED पर क्लिक कर दे।

अब आपको एक Temporary Reference Number (TRN) मिल जाएगा इसके बाद नीचे PROCEED पर क्लिक करें।

नोट: Temporary Reference Number (TRN) आपको कही पर लिख कर रख लेना है।

Step 5. Temporary Reference Number भरें

अब आपको Temporary Reference Number (TRN) डालना है फिर नीचे आपको Captcha Code डालना है और नीचे PROCEED पर क्लिक कर देना है।

आपके Mobile Number और Email पर एक OTP आया होगा उसे यहाँ भरे और नीचे PROCEED पर क्लिक करें।

अब आपको Action के नीचे पेंसिल icon पर क्लिक करें।

Step 4. GST form भरें

बाकी के Step को आप विडियो देख कर भरें ताकि कोई गलती ना हो।

जीएसटी नंबर कैसे ले (GST Number Kaise Le) या GST Registration कैसे करें (GST Registration Kaise Kare) आपको कैसे लगी नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।

Leave a Comment