डेवलपर ऑप्शन क्या है | Developer Options Android

अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते है तो आपने एंड्राइड (android) में डेवलपर ऑप्शन (developer option) के बारे जरुर सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है एंड्राइड मोबाइल (Android Mobile) में डेवलपर ऑप्शन (Developer options) क्या है इसके क्या फायदे है और डेवलपर ऑप्शन का उपयोग क्या है? तो आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताना वाला हूँ कि डेवलपर ऑप्शन क्या होता है इसको यूज़ करने के क्या फायदे है और Developer Options Enable कैसे कर सकते है।

developer options

सभी एंड्राइड मोबाइल में एक डेवलपर ऑप्शन (Developer options) होता है और ये ऑप्शन मोबाइल के अन्दर छुपा हुआ होता है। जब इसे Enable करना होता है तभी ये ऑप्शन दिखाई देता हैं।

डेवलपर ऑप्शन (Developer options) क्या है

डेवलपर ऑप्शन एंड्राइड (Developer Options Android) मोबाइल का एक Hidden Features है। जो कि Advanced User के लिए होता है या फिर डेवलपर (Developer) के लिए होता हैं। तो ऐसे में अगर आपको इसके बारे में जानकारी हो तो आप भी इसे यूज़ कर सकते ,इसे Enable करके आप बहुत सारे Hidden Features को Use कर सकते है। उदाहरण के लिए – आप मोबाइल की Performance को बढ़ा सकते हैं , बैकग्राउंड में चलने वाले Apps को रोक सकते हो , मोबाइल को अगर कस्टम रोम (Custom ROM) से अपग्रेड करना है या फिर मोबाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट (connect) करना चाहते है आदि। ये सारे Features है जो आपको डेवलपर ऑप्शन को Enable करने से मिलता है। तो चलिए अब हम Developer options के फायदे जान लेते है उसके बाद हम जानेगे कि आप अपने Mobile में Developer options को Enable कैसे कर सकते है।

डेवलपर ऑप्शन के फायदे

  1. डेवलेपर मोड (developer mode) को Enable करके आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते है उदहारण के लिए जब आपना मोबाइल रूट मारते है कंप्यूटर से तो ऐसे में आपको डेवलेपर मोड एक्टिवेट करना होता है अगर आप डेवलेपर मोड ओने नहीं करेंगे तो कंप्यूटर आपके मोबाइल को पहचान नहीं पायेगा तो इशलिये आपको डेवलेपर मोड ओन करना होगा तभी आपका मोबाइल कनेक्ट होगा
  2. अगर आप गेम खेलते है जैसे की कोई हाई डेफिनिशन गेम खेलते है और मोबाइल में ग्राफ़िक अच्छे नहीं या फिर गेम स्लो चलता है तो ऐसे में आप गेम परफॉरमेंस इम्पोर्वे कर सकते डेवलेपर आप्शन की मदद से
  3. अगर आपका मोबाइल स्लो चलता है और एप्स खुलने में टाइम लेता है तो ऐसे में आप डेवलपर मोड में जाके एनीमेशन स्पीड बढ़ा सकते है और अपने मोबिल्र की स्पीड को बढ़ा सकते है
  4. डेवलेप्र आप्शन मी मदद से आप पता लगा सकते है की बैकग्राउंड में कोनसा एप चल रहा है और ये कितनी राम यूज़ कर रहा है

मोबाइल में डेवलपर ऑप्शन कैसे इनेबल करें | how to enable developer options on android

अपने मोबाइल में डेवलेपर ऑप्शन (developer options) को सक्षम (enable) करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के सेटिंग्स में जाए फिर अबाउट डिवाइस में जाए फिर सॉफ्टवेर इन्फो में जाए और फिर बिल्ड वर्शन में 7 बार लगातार टेप करे। यानि कि 7 बार लगातार बिल्ड वर्शन पर क्लीक करते रहना है।

Enable Developer Options: Settings > About Device > Software info > Build Version

जैसे ही आप 7 बार टेप करेंगे। आपको एक मेसेज शो होगा जिसमे आपको ये कहा जायेगा कि You are now a developer बस उसके बाद आपके मोबाइल में डेवलपर ऑप्शन (Developer options) enable हो जाएगा।

निष्कर्ष,

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना डेवलपर ऑप्शन क्या होता है इसको यूज़ करने के क्या फायदे है और Developer Options Enable कैसे कर सकते है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।

Leave a Comment