आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

आपने आज – कल कहते सुना होगा कि आधार कार्ड (Aadhar Card) से पैसे निकाल के लाया हूँ या देखा भी होगा कि लोग आधार कार्ड का नंबर बताकर अपने बैंक अकाउंट (bank account) से पैसे निकालते हैं। अब आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि लोग आधारकार्ड से पैसे कैसे निकलते हैं और अब आप भी सोच रहे होगे कि हम भी किसी के आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले (aadhar card se paise kaise nikale)

आपके गाँव, चौराहा और मार्केट में लोग आधारकार्ड से पैसे निकालते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं। कुछ लोग तो बैंक से जुड़े होते हैं जीने हम मिनी बैंक या बैंकिंग सेवा केंद्र (Banking Service Center) के नाम से जानते हैं। और कुछ लोग पैसे निकालने वाले एप्प से यानि AePS (आधार कार्ड के ज़रिए बैंकिंग) से पैसे नकलते हैं। आज के समय में यह एक Business हो गया हैं।

aadhar card se paise kaise nikale,

पैसे निकालने वाले एप्प में सबसे ज्यादा स्पाइस मनी एप्प (Spice Money App) का इस्तेमाल होता हैं। में सबसे पहले आपको registration करना होगा जब आपका अकाउंट में बन जाएगा स्पाइस मनी एप्प में तो आप किसी का पैसा आधार कार्ड से निकाल सकते हैं। और एक हजार रूपये के पीछे 10 लोग लेते है तो आप भी चार्ज के रूप में ले सकते हैं साथ में एप्प कमीशन (Commission) भी देता हैं। लेकिन जो लोग बैंक से होते हैं उन्हें बैंक कमीशन (Commission) देता हैं। इस लिए वो लोग चार्ज नहीं लेते हैं। चलिए जानते हैं कि आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले (how to withdraw money from aadhar card)

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए किन – किन चीजों जरूरत पड़ती हैं

  • पैसे निकालने वाला एप्प (जैसेः Spice Money) जिस पे आपका अकाउंट बना हो
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर (fingerprint scanner)

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले (Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale)

यहाँ पर मैंने स्पाइस मनी एप्प (Spice Money App) का इस्तेमाल कर रहा हूँ और बता रहन कि कि आप स्पाइस मनी एप्प (Spice Money App) की मद्दत से किसी के बैंक अकाउंट से लिंक आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले स्पाइस मनी एप्प (Spice Money App) में login करे।

स्टेप 2: अब AEPS Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपका फिंगरप्रिंट स्कैनर (fingerprint scanner) जिस कम्पनी का हैं उसे सेलेक्ट करें

स्टेप 4: अब आप सबसे पहले बैंक नाम (bank Name) सेलेक्ट करे जिससे ग्राहक का आधारकार्ड लिंक हो। फिर आधार कार्ड नंबर डाले फिर मोबाइल नंबर डाले फिर जितना पैसा निकालना है उसे भरे अब नीचे I Accept to Aadhaar Consent को चेक मार्क करें फिर नीचे Scan finger के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आप CONFIRM बटन पर क्लिक करें

अब आपका फिंगरप्रिंट स्कैनर (fingerprint scanner) On हो जाएगा उस पर ग्राहक finger लगवाना होगा जब finger सही से scan हो जाएगा और डाटा (data) से match हो जाएगा तो Transaction successful हो जायगा। ग्राहक के बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएगा और आपके स्पाइस मनी एप्प में पैसे आ जायेगा। अब आप अपने पास से ग्राहक को पैसे दे दे और अपना चार्ज भी ले लें।

अब आप स्पाइस मनी एप्प (Spice Money App) के Wallet के पैसे अपने बैंक अकाउंट में  ट्रान्सफर (transfer) कर लीजिए।

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में हमने जाना कि लोग कैसे आधार कार्ड (Aadhar Card) से पैसे कैसे निकालते हैं। Step by Step आपको मैंने पूरा तरीका बताया गया हैं।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment