YouTube Kya Hai: यूट्यूब क्या है? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप ये जानना चाहते है कि यूट्यूब क्या है? (YouTube Kya Hai?) और आपने Youtube इस्तेमाल तो किया है लेकिन आपको Youtube के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। तो फिर ये लेख आपके लिए है।

YouTube Kya Hai

तो चलिए जानते है कि यूट्यूब क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में:

YouTube Kya Hai – यूट्यूब क्या है? | What is YouTube in Hindi?

यूट्यूब (Youtube) एक तरह का Video Sharing वेबसाइट है। Video Sharing वेबसाइट का मतलब एक ऐसी वेबसाइट जिसमे आप Video को लोगों के साथ साझा कर सकते है। इसमे आप Video Search कर सकते है, विडियो उपलोड कर सकते है और उस विडियो को लोगों के साथ Share कर सकते है।

यूट्यूब का इतिहास क्या है?

यूट्यूब वेबसाइट को पेपाल के तीन पूर्व कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चैन, और जावेद करीम ने 2005 में बनाया था। इसे गूगल (Google) ने $1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था।

दुनिया का पहला यूट्यूब वीडियो कौन सा है?

यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो “Me at the zoo” है। जिसे 23 अप्रैल, 2005 को अपलोड किया गया इसे यूट्यूब के को फाउंडर जावेद करीम ने अपलोड किया गया था। इस विडियो में सैन डिएगो चिड़ियाघर (San Diego Zoo) को दिखाया गया था।

कैसे यूट्यूब से पैसे कमाए?

Youtube पर Channel बनाये फिर उस पे Video Upload करे फिर अपने Channel को Monetize करे और यूट्यूब से पैसे कमाए।

यूट्यूब चैनल तभी Monetize होगा जब आपके Channel पर 4000 घन्टे का watch time पूरा होगा और साथ में 1000 Subscriber पूरे होगे ये watch time और सब्सक्राइबर एक साल (Last 12 months) पूरे होने चाहिए / यदि आप अपने Youtube Channel पर Shorts Video डालते है तो आपके चैनल पर last 90 days के अन्दर 10 million views होना चाहिए। जब आपका watch time और subscriber पूरे होगे तो आपका चैनल review में जायेगा और youtube की टीम आपके channel का review करेगी और फिर आपका चैनल Monetize कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step by Step

YouTube से पैसे कमाने का तरीका क्या है?

YouTube से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है:

  1. YouTube पार्टनर प्रोग्राम – Google AdSense
  2. Affiliate Marketing
  3. Sponsorship
  4. Membership
  5. Super Chat and Super Sticker
  6. Super Thanks

यह भी पढ़ें: यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका, जानें आसान तरीके

हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा अगर हां तो आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर और कमेंट करे।

Leave a Comment