आज के इस पोस्ट में हम जानेगें LIC Premium Payment Online Phonepe से कैसे करें। Phonepe App से ही घर बैठे आप अपने LIC Premium का Payment कर सकते हो और उसकी receipt (invoice) आपके Email ID पर आ जाएगी।
एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करना बहुत आसान हो गया है। आप कुछ स्टेप्स में ही अपना LIC Premium जमा कर सकते हो
LIC Premium Payment Online Phonepe
तो चलिए जानते है Step by Step online Phonepe से LIC Premium Payment कैसे कर सकते है:
स्टेप 1: सबसे पहले आप PhonePe App Open कीजिए और Recharge & Pay Bills section के See All ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 2: अब आप नीचे की तरफ आइये और Financial Services & Taxes section के अन्दर LIC/Insurance के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आप Life Insurance Corporation (LIC) पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब यहाँ Policy Number, Email ID और Date of Birth डाले और नीचे CONFIRM के बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब आपके सामने अपने LIC Premium के Bill का Details आ जायेगा अब आपको नीचे PROCEED TO PAY पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: अब आप Payment Option Select करे और नीचे PAY बटन पर क्लिक करे।
नोट - यहाँ हमने UPI Payment Method सेलेक्ट किया है।
स्टेप 7: अब आप अपना UPI PIN डाले और OK कर दे।
Payment Successful होने के 4 दिन के अन्दर Insurance premium payment update हो जाएगा।
Payment Successful होने के बाद payment का receipt (invoice) PDF में आपके Email ID पर आ जायेगा जहाँ से आप उसे Download कर सकते है और Print कर सकते है।
How to pay lic premium online through phonepe
Check here the step-by-step guide to pay LIC/insurance premium using phonepe.
- Open the PhonePe App and click on the See All option in the Recharge & Pay Bills section.
- Now scroll down and click on LIC/Insurance option under Financial Services & Taxes section.
- Click on Life Insurance Corporation (LIC).
- Now enter Policy Number, Email ID and Date of Birth and click on CONFIRM button below.
- Now the details of LIC Premium bill will come, you have to click on PROCEED TO PAY below.
- Select Payment Option and click on PAY button below and complete the payment.
After the payment is successful, the receipt (invoice) of the payment will come in PDF form on your email ID from where you can download and print it.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।