JIO VIP Number Kaise Le (जिओ का वीआईपी नंबर कैसे ले)

अगर आप एक JIO User (जिओ उपयोगकर्ता) बनना चाहते हैं यानी कि आप JIO SIM (जिओ सिम) लेना चाहते हैं। तो आप JIO का VIP नंबर ले। चलिए जानते हैं कि आप JIO VIP Number Kaise Le (जिओ का वीआईपी नंबर कैसे ले).

JIO VIP Number Kaise Le (जिओ का वीआईपी नंबर कैसे ले)

आप घर बैठें ही जिओ का वीआईपी नंबर ले सकते हैं। JIO का vip number online booking करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

JIO VIP Number Kaise Le (जिओ का वीआईपी नंबर कैसे ले)

स्टेप 1: सबसे पहले My Jio App install करें।

स्टेप 2: अब आप ऊपर दाई तरफ तीन पट्टी पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब आप Premium number SIM के ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब आप Get started पर क्लिक करे और आपके पास जो मोबाइल नंबर है उसे यहाँ डाले फिर नीचे Generate OTP के बटन पर क्लिक करे ।

स्टेप 5: अब यहाँ OTP डालकर नीचे Login के बटन पर क्लिक करे

स्टेप 6: अब आप यहाँ जो भी VIP नंबर लेना चाहते हैं उसके 4 से 5 अंक लिखिए फिर जिसके नाम से SIM लेना हैं उसका नाम लिखिए और फिर नीचे अपने शहर का PIN Code डालिए फिर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करे।

अब आपके सामने उस नंबर की पूरी लिस्ट आ जायेगी जिसमे आपका फेवरेट नंबर होगा यानी कि आपका VIP नंबर (lucky number)।

नोट - सभी वीआईपी नंबर (VIP Number) के सामने आपको पैसे दिख जाएगा कि वह वह सिम कितने रुपए में मिलेगा।

स्टेप 7: अब आपको जो भी नंबर पसंद आये उसके सामने Book बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 8: अब आप I accept terms & conditions को सेलेक्ट करे और फिर नीचे Proceed to payment के बटन पर क्लिक करें।

अब आप Payment करने के पेज पर आ जायेगें अब आप पेमेंट करने के लिए UPI (PhonePe, Google Pay, Paytm आदि), Credit/Debit/ ATM Card, Net banking आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Payment Pay होने के बाद आपका JIO VIP Number बुक हो जायेगा और 2 से 3 दिनों के भीतर आपके घर पर आ जायेगा। अब आप सिम और Document को Jio Center या Jio agent यानी जो जिओ का सिम Activate करते हो उनसे अपना VIP Number चालू करा लीजिए।

Jio की आधिकारिक वेबसाइट से Jio VIP Number कैसे ले (JIO VIP Number Kaise Le)

आप https://www.jio.com/selfcare/choice-number/ पर जाए और अपने किसी भी मोबाइल नंबर से Login कर ले फिर आप जो भी VIP नंबर लेना चाहते हैं उसके 4 से 5 अंक लिखिए फिर जिसके नाम से SIM लेना हैं उसका नाम लिखिए और फिर अपने शहर का PIN Code डालिए फिर नीचे Show available numbers के बटन पर क्लिक करे।

नंबर की लिस्ट आने के बाद नंबर को सेलेक्ट कीजिए और Book Now पर क्लिक करे और Payment कर दीजिए अब आपकाvip number को book हो जाएगा और 2 से 3 दिनों के भीतर आपके घर पर आ जायेगा। अब आप सिम और Document को Jio Center या Jio agent यानी जो जिओ का सिम Activate करते हो उनसे अपना VIP Number चालू करा लीजिए।

यह भी देखें,

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment