IPL 2024 SRH Full Squad List: देखें सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ियों की सूची और पूरी टीम

IPL 2024 SRH Full Squad List: जैसा कि आपको पता होगा कि इंडियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई के कोकाकोला एर‍िना में 19 नवंबर को हुआ. इस ऑक्शन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस (20.5 करोड़ रुपये), और ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 6.8 करोड़ रुपये में ख़रीदा । तो चलिए अब हम जानते है कि इस बार आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की पूरी टीम कैसे दिखेगी। Sunrisers Hyderabad Team Players List for IPL 2024.

IPL 2024 SRH Full Squad List, Sunrisers Hyderabad Team Players List for IPL 2024.

IPL 2024 SRH Full Squad List: देखें सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ियों की सूची और पूरी टीम

IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास कुल 25 खिलाड़ी है। जिसमे 16 भारतीय खिलाड़ी (Indian players) और 9 विदेशी खिलाड़ी (Overseas players) है।

आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम (SRH Team IPL 2024 Players Full List Name): अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।

सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा: पैट कमिंस (20.5 करोड़ रुपये), ट्रेविस हेड (6.8 करोड़ रुपये), वानिंदु हसरंगा (1.5 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (1.6 करोड़ रुपये), आकाश सिंह (20 लाख रुपये), झाथवेध सुब्रमण्यम (20 लाख रुपये)।

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट: अब्दुल समद, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद (ट्रेडेड)।

सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में:

लीगइंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
कप्तानएडेन मार्कराम
कोचडेनियल विटोरी
टीम के मालिकSUN Group
मैनेजर
शहरहैदराबाद, तेलंगाना, भारत
स्थापित2012
घरेलू मैदानराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
क्षमता55000
इंडियन प्रीमियर लीग जीत2016
Official websitesunrisershyderabad.in

यह भी देखें,

Leave a Comment