IPL 2024 KKR Full Squad List: देखें कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ियों की सूची और पूरी टीम

IPL 2024 KKR Full Squad List: जैसा कि आपको पता होगा कि इंडियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई के कोकाकोला एर‍िना में 19 नवंबर को हुआ. इस ऑक्शन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये), और अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज मुजीब उर रहमान (2 करोड़ रुपये) में ख़रीदा । तो चलिए अब हम जानते है कि इस बार आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की पूरी टीम कैसे दिखेगी।

IPL 2024 KKR Full Squad List: देखें कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ियों की सूची और पूरी टीम

IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास कुल 23 खिलाड़ी है। जिसमे 15 भारतीय खिलाड़ी (Indian players) और 8 विदेशी खिलाड़ी (Overseas players) है।

आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम (KKR Team IPL 2024 Players Full List Name): नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा: मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये), मुजीब उर रहमान (2 करोड़ रुपये), शेरफेन रदरफोर्ड (1.5 करोड़), गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपये), केएस भरत (50 लाख रुपये), चेतन सकारिया (50 लाख रुपये), अंगकृष रघुवंशी (20 लाख रुपये), श्रीकर भरत (50 लाख रुपये), रमनदीप सिंह (20 लाख रुपये, मनीष पांडे (50 लाख रुपये), शाकिब हुसैन (20 लाख रुपये)।

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा (उपकप्तान), रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, रहमनुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

⏵इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये  में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को ख़रीदा।
⏵आखिरी बार मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में केकेआर (KKR) के लिए 2015 में खेले थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में:

लीगइंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
कप्तानश्रेयस अय्यर
कोचचंद्रकांत पंडित
टीम के मालिकशाहरुख खान, जूही चावला, जय मेहता
मैनेजर
शहरकोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
स्थापित2008
घरेलू मैदानईडन गार्डन, कोलकाता
क्षमता68000
इंडियन प्रीमियर लीग जीत2012, 2014
Official websitekkr.in

यह भी देखें,

Leave a Comment