IPL 2024 RR Full Squad List: देखें राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ियों की सूची और पूरी टीम

IPL 2024 RR Full Squad List: जैसा कि आपको पता होगा कि इंडियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई के कोकाकोला एर‍िना में 19 नवंबर को हुआ. इस ऑक्शन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमन पॉवेल को 7.4 करोड़ रुपये, और भारत के बल्लेबाज शुभम दुबे को 5.8 करोड़ रुपये में ख़रीदा । तो चलिए अब हम जानते है कि इस बार आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की पूरी टीम कैसे दिखेगी। Rajasthan Royals Team Players List for IPL 2024.

राजस्थान रॉयल्सकी टीम – फोटो : IPL/RR twitter

IPL 2024 RR Full Squad List: देखें राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ियों की सूची और पूरी टीम

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास कुल 22 खिलाड़ी है। जिसमे 14 भारतीय खिलाड़ी (Indian players) और 8 विदेशी खिलाड़ी (Overseas players) है।

आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम (RR Team IPL 2024 Players Full List Name): संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, अवेश खान (ट्रेडेड), रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जैम्पा, आबिद मुश्ताक और नंद्रे बर्गर।

राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा: रोवमन पॉवेल (7.4 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (5.8 करोड़ रुपये), नांद्रे बर्गर (50 लाख रुपये), टॉम कोल्हर कैडमोर (40 लाख रुपये), आबिद मुश्ताक (20 लाख रुपये)।

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट: संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान (ट्रेडेड)।

राजस्थान रॉयल्स के बारे में:

लीगइंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
कप्तानसंजू सैमसन
कोचकुमार संगकारा
टीम के मालिकरॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप
मैनेजर
शहरजयपुर, राजस्थान, भारत
स्थापित2008
घरेलू मैदानसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
क्षमता30000
इंडियन प्रीमियर लीग जीत2008
Official websiterajasthanroyals.com

यह भी देखें,

Leave a Comment