UP Labour Card Download 2023 – श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड उत्तर प्रदेश

UP Labour Card Download 2023: आज के इस लेख में हम उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेगें। श्रमिक कार्ड (Shramik Card) को Labour Card भी कहते है।

UP Labour Card Download

UPBOCW की फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (Uttar Pradesh building and other construction workers welfare board) है।

श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड – UP Labour Card Download 2023

आर्टिकलयूपी लेबर कार्ड डाउनलोड
लाभार्थीश्रमिक मजदूर
ऑफिसियल वेबसाइटupbocw.in
हेल्पलाइन नंबर18001805412

UP Labour Card Download 2023 – लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

नीचे बताए गयें Step को Follow कीजिए और UP Labour Card Download कीजिए।

Step 1: सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) की ऑफिसियल वेबसाइट www.upbocw.in पर जाना है।

Step 2: अब आप श्रमिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक करें।

Step 3: अब आपके सामने Labour Card (श्रमिक सर्टिफिकेट) Download करे का ऑप्शन आ जाएगा यहाँ पर आप Details Fill कीजिए।

  • आधार कार्ड संख्या (aadhar card number) या पंजीयन संख्या (Registration Number) में से को एक Detail Fill कीजिए।
  • अब Captcha Code डालिए।
  • सारा Detail Fill करने के बाद नीचे Search पर क्लिक करें।

Search पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका लेबर कार्ड (Labour Cardखुल कर आ जायेगा। जिसे आप Print कर सकते है या आप उसे PDF में Save या Download कर सकते है।

UP Labour Card Download Pdf

Labour Card (लेबर कार्ड) पर आपको कई और जानकारी मिल जाएगी जैसे – श्रमिक का नाम, पंजीकरण संख्या, पंजीकरण तिथि, मोबाइल न०, लिंग, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि/आयु, कार्य का प्रकार, पत्र व्यवहार का पता और महत्वपूर्ण सूचना आदि।

मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

यहाँ आपको मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें? Step by Step बताया गया है:

  • सबसे पहले आप www.upbocw.in पर जाए।
  • अब आप श्रमिक पर क्लिक करें और फिर श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड संख्या (Aadhar card number) या पंजीयन संख्या भरें
  • अब Captcha Code डाले और नीचे Search पर क्लिक करें।

अब आपका लेबर कार्ड (Labour Cardखुल कर आ जायेगा। जिसे आप Print कर सकते है या आप उसे PDF में Save या Download कर सकते है।

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना सूची कैसे देखे?
Ration Card List Uttar Pradesh – राशन कार्ड लिस्ट
उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें
बिजली बिल भुगतान रसीद डाउनलोड या प्रिंट करें
पीएम किसान योजना का पैसा मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें?

इस लेख में हमने सीखा कि कैसे आप उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे कर (UP Labour Card Download PDF) सकते है। हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या नहीं होगी। आपको यह जानकारी आपको कैसे लगी नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।

About the author

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं। आप हमारे ब्लॉग पे आते रहे ताकि जो मैं जानता हूं वह आप को बता सकूं और जो मैं सीखू वह आपको सिखा सकू || * धन्यवाद*

Leave a Comment