UP Labour Card Download 2024: आज के इस लेख में हम उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेगें। श्रमिक कार्ड (Shramik Card) को Labour Card भी कहते है।
UPBOCW की फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (Uttar Pradesh building and other construction workers welfare board) है।
श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड
आर्टिकल | यूपी श्रमिक कार्ड डाउनलोड करें |
लाभार्थी | श्रमिक मजदूर |
ऑफिसियल वेबसाइट | upbocw.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18001805412 |
UP Labour Card Download 2024 | श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
नीचे बताए गयें Step को Follow कीजिए और UP Labour Card Download (श्रमिक कार्ड डाउनलोड) कीजिए।
Step 1: सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) की ऑफिसियल वेबसाइट www.upbocw.in पर जाना है।
Step 2: अब आप श्रमिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक करें।
Step 3: अब आपके सामने Labour Card (श्रमिक सर्टिफिकेट) Download करे का ऑप्शन आ जाएगा यहाँ पर आप Details Fill कीजिए।
- आधार कार्ड संख्या (aadhar card number) या पंजीयन संख्या (Registration Number) में से को एक Detail Fill कीजिए।
- अब Captcha Code डालिए।
- सारा Detail Fill करने के बाद नीचे Search पर क्लिक करें।
Search पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका लेबर कार्ड (Labour Card) खुल कर आ जायेगा। जिसे आप Print कर सकते है या आप उसे PDF में Save या Download कर सकते है।
Labour Card (लेबर कार्ड) पर आपको कई और जानकारी मिल जाएगी जैसे – श्रमिक का नाम, पंजीकरण संख्या, पंजीकरण तिथि, मोबाइल न०, लिंग, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि/आयु, कार्य का प्रकार, पत्र व्यवहार का पता और महत्वपूर्ण सूचना आदि।
मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
यहाँ आपको मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें? Step by Step बताया गया है:
- सबसे पहले आप www.upbocw.in पर जाए।
- अब आप श्रमिक पर क्लिक करें और फिर श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड संख्या (Aadhar card number) या पंजीयन संख्या भरें
- अब Captcha Code डाले और नीचे Search पर क्लिक करें।
अब आपका लेबर कार्ड (Labour Card) खुल कर आ जायेगा। जिसे आप Print कर सकते है या आप उसे PDF में Save या Download कर सकते है।
Important Links | |||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|
UP Labour Card Download | Click Here | ||||||
UP Labour Official Website | Click Here |
यह भी पढ़ें:
- PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare: घर बैठे चेक करें ₹ 2,000 रुपया आपको मिला या नहीं
- Bharat, HP & Indane Gas: गैस सब्सिडी कैसे चेक करें
- e-Shram Card Payment Status Check | ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें।
- Vidhwa Pension List UP | विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें
इस लेख में हमने सीखा कि कैसे आप उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड डाउनलोड (Labour Card Download UP) कैसे कर सकते है। हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या नहीं होगी। आपको यह जानकारी आपको कैसे लगी नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।