अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो आपने कंप्यूटर (Computer) में हमेशा सी ड्राइव (C Drive) को जरुर देखा होगा क्योंकि किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप सिस्टम में ड्राइव हमेश c से शुरू होता है ऐसा क्यों होता है क्या आप जानते है जब भी कोई नयी हार्ड ड्राइव में विंडो डालते है तो हमेसा ड्राइव c ड्राइव से ही शुरू होता है A या B से क्यों नहीं होता हैं।
कंप्यूटर या लैपटॉप सिस्टम में जब भी हम हार्ड डिस्क पार्टीशन (hard disk partition) करते है तो ड्राइव का नाम हमेशा सी ड्राइव (c drive) मे विंडो इनस्टॉल होने के बाद D या फिर E ड्राइव से ही नाम शुरू होता है ए (A) या बी (B) से क्यों नही शुरू होता हैं तो आज के इस लेख हम आपको बताएगें कि कंप्यूटर में हमेशा C ड्राइव डिफ़ॉल्ट क्यों होता है क्यों कंप्यूटर ड्राइव का नाम सी (C) से शुरू होने के क्या कारण है। why windows drive letters start with c not a or b.
कंप्यूटर में ड्राइव का नाम सी (C Drive) से ही शुरू क्यों होता है
सायद आप नहीं जानते है कि पुराने ज़माने में कंप्यूटर में किसी भी तरह के स्टोरेज डिवाइस (storage device) का इस्तेमाल नहीं किया यानी कि आप कंप्यूटर में कुछ भी सेव नहीं कर सकते थे अगर आपको कंप्यूटर चलाना होता था तो आपको फ्लोपी डिस्क (Floppy Disk) की जरुरत होती थी बिना फ्लॉपी डिस्क के कंप्यूटर चालू नहीं होता तो यानि की ये पहला स्टोरेज डिवाइस था इसलिए इस फ्लोपी डिस्क का नाम ए (A) रखा गया।
जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ता गया आगे जाके एक और फ्लॉपी डिस्क बनाया गया जिस नाम बी (B) ड्राइव रखा गया। इन दोनों फ्लोपी फिस्क को सिस्टम में रन (Run) करने के लिए दो अलग – अलग ड्राइव बनाया गया जिनका नाम A और B रखा गया लेकिन फ्लॉपी में आप ज्यादा डाटा स्टोर नहीं कर सकते थे और जो भी डाटा होता था वो ज्यादा सिक्योर नहीं होता था यानि की डाटा डिलीट या फिर ख़राब होने का खतरा होता था। इसलिए हार्ड ड्राइव 1980 के बाद ज्यादा पोपुलर होने लगा क्यों इसमें आपका डाटा सुरक्षित (safe) रहता है और आप इसमें ज्यादा डाटा स्टोर कर सकते है इसके बाद में जाके ये एक्सटर्नल ड्राइव आने लगे जैसे की पेनड्राइव (Pendrive) आदि।
अब सिस्टम में ए (A) और बी (B) ड्राइव तो पहले से फ्लॉपी डिस्क के लिए रिज़र्व हो चूका था इसलिए इसके बाद आता है C ड्राइव जो की हार्ड ड्राइव यानि हार्ड डिस्क हैं और इसका नाम (C Drive) दिया गया यही कारण है कि कंप्यूटर में जो भी विंडो इनस्टॉल करते है वो हमेसा सी ड्राइव (C Drive) में ही इनस्टॉल होता है क्योंकि ए (A) और बी (B) ड्राइव अभी भी फ्लॉपी डिस्क के लिए संरक्षित (reserve) है।
ऐसा नहीं है कि आप ड्राइव का नाम A या B नहीं रख सकते हैं आप मैन्युअली ड्राइव का नाम A या B रख सकते है तो जैसे – जैसे हार्ड डिस्क (Hard Disk) लोकप्रिय होने लगा फ्लॉपी डिस्क को सब भूलने लगें | अब सायद ही आपको फ्लॉपी डिस्क कही देखने को मिलता होगा।
Q. निम्न में से कौन-सी कंप्यूटर में डिफ़ॉल्ट हार्ड डिस्क ड्राइव है जिसमें सभी प्रोग्राम स्टोर किए जाते हैं और वहीं से चलते हैं?
- C Drive
- D Drive
- E Drive
- F Drive
Answer: C Drive
यह भी देखें,
- फाइल सिस्टम क्या है FAT32, NTFS और exFAT में क्या अंतर है
- Mangal Font Keyboard Download | Alt Code for Special Hindi Character
- Windows Defender क्या है इसे Install / Activate कैसे करें
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।