UP Scholarship Status 2022-23 | स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

आप अगर UP Scholarship 2022-23 का फॉर्म भरा है और आप अपने फॉर्म का स्टेटस देखने कहते है तो ये लेख “UP Scholarship Status 2022-23 कैसे चेक करें” आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए। (छात्रवृत्ति कैसे चेक करें up) और साथ में आप यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे देखें? स्कॉलरशिप, आई है या नहीं? आपके बैंक अकाउंट में इसके बारे में भी जान सकते हो। यानी आप अपना up scholarship payment status भी देख सकते हो।

UP Scholarship Status 2022-23

समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश (Social Welfare Department, Uttar Pradesh) ने वर्ष 2022 – 2023 दशमोत्तर छात्रवृत्ति फॉर्म का Status जारी किया है। कोई भी certificate जिसने उत्तर प्रदेश के किसी भी कॉलेज, संस्थान, विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट, डिग्री, डिप्लोमा, अन्य कोर्स में प्रवेश लिया है और छात्रवृत्ति का फॉर्म भरा था। वह अपने छात्रवृत्ति फॉर्म का Status चेक कर सकते है। स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें.

UP Scholarship Status 2022-23 | स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

scholarship up gov in status 2022 23: नीचे बताये गये Step को Follow कीजिए और UP Scholarship Status 2022-23 देखिये

Step 1: सबसे पहले आपको UP Scholarship कि Official Website https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना है।

Step 2: अब आपको Student पर क्लिक करना है फिर आप Fresh Login या Renewal Login पर क्लिक कर देना है। (आप जिस भी Class में है और आप Fresh या Renewal फॉर्म भरा था वो Select कीजिए गा)

Step 3: अब यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर नीचे Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

UP Scholarship Status 2022-23

Step 4: अब आपको बाई ओर Check Current Status पर क्लिक करना है।

UP Scholarship Status 2022-23

अब एक नया पोपट Open हो जाएगा। जिसमे आपका Scholarship Status 2022-23 दिख जाएगा।

UP Scholarship Status

अब आप अपने छात्रवृत्ति Form का Current Status देख सकते है अब आप इसे Print कर के रख ले। और अगर आपके फॉर्म में कोई कमी है तो उसे सही करवा ले ताकि आपका स्कॉलरशिप आ जाए।

Important Link:

Pre Matric (9th,10th) Scholarship StatusFreshRenewal
Post Matric (11th, 12th) Scholarship StatusFreshRenewal
Post Matric Other Than Intermediate Scholarship StatusFreshRenewal

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे देखें? कैसे चेक करें आपकी स्कॉलरशिप, आई है या नहीं?

चलिए अब जानते है कि आप कैसे चेक करें आपकी स्कॉलरशिप, आई है या नहीं?, नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिए। और अपना स्कॉलरशिप चेक कीजिए कि आपका स्कॉलरशिप आपके बैंक अकाउंट में आया है या नहीं। नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिए और आप भी अपने बैंक अकाउंट नंबर से अपना स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कीजिए:

Step 1: सबसे पहले आपको PFMS (Public Financial Management System) कि Official Website https://pfms.nic.in/ पर जाना है।

Step 2: अब आपको निचे Know Your Payments वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

UP Scholarship Status 2022-23

Step 3: अब आपके सामने Payment by Account Number का पेज खुल कर आ जायेगा, यहाँ आपको अपने बैंक का नाम और बैंक अकाउंट नंबर डालकर नीचे कैप्चा कोड भरना है और नीचे Send OTP on Registered Mobile No. बटन पर क्लिक करना है।

UP Scholarship Status 2022-23

Step 4: अब आपके बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा उस पर एक OTP जायेगा, उस OTP को यहाँ भरना है और Verify OTP बटन पर क्लिक करना है।

UP Scholarship Status 2022-23

अब आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस खुल कर आ जायेगा और आपको पता चल जायेगा कि UP Scholarship 2022-23 आपके बैंक अकाउंट में आई है या नहीं, जैसा नीचे फोटो में है।

up scholarship payment status

अगर Status में Success देखा रहा है तो आपके Bank Account में Scholarship आ गया है अगर Under processing (Bank CBS) दिखा रहा है तो इसका मतलब है आपका Scholarship आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया गया है और एक सप्ताह के अन्दर आपका Scholarship आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।


UP Scholarship Helpline Number क्या है?

UP Scholarship Helpline Number:

श्री आर0के0 सिंह-(संयुक्त निदेशक)

  • (पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति वाह्य प्रदेश एवं प्रदेश के अंदर)
  • केवल अनुसूचित जाति (SC) एवं सामान्य वर्ग (GENERAL) हेतु
  • प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर)
  •   Helpline Number: 9621650064
  • (पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति वाह्य प्रदेश एवं प्रदेश के अंदर)
  • केवल अनुसूचित जाति (SC) एवं सामान्य वर्ग (GENERAL) हेतु
  • प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर)
  • Helpline Number: 9621650064

श्री संदीप कुमार सिंह -(उप निदेशक)

  • (पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति वाह्य प्रदेश एवं प्रदेश के अंदर)
  • केवल अनुसूचित जाति (SC) एवं सामान्य वर्ग (GENERAL) हेतु
  • प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर)
  • Helpline Number: 9621650065
  • (पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति वाह्य प्रदेश एवं प्रदेश के अंदर)
  • केवल अनुसूचित जाति (SC) एवं सामान्य वर्ग (GENERAL) हेतु
  • प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर)
  • Helpline Number: 9621650065

श्री सिद्धार्थ मिश्र – सहायक निदेशक

  • (पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति वाह्य प्रदेश एवं प्रदेश के अंदर)
  • केवल अनुसूचित जाति (SC) एवं सामान्य वर्ग (GENERAL) हेतु
  • (पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति वाह्य प्रदेश एवं प्रदेश के अंदर)
  • केवल अनुसूचित जाति (SC) एवं सामान्य वर्ग (GENERAL) हेतु

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0

  • (केवल अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए)
  •  Toll Free No. 18001805131
  •  Toll Free No. 18001805131

श्री अजित प्रताप सिंह (उप निदेशक)

  • (केवल अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए)
  •   Helpline Number: 0522-2288861
  • (अवकाश के दिनों को छोड़कर)
  • Helpline Number:  0522-2288861
  • (अवकाश के दिनों को छोड़कर)

अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ0प्र0

  • Toll Free No. 18001805229
  • Toll Free No. 18001805229

राघवेन्द्र प्रताप सिंह (संयुक्त निदेशक)

  • (केवल अल्पसंख्यक वर्ग (MINORITY) के लिए)
  •  0522-2286199
  • (अवकाश के दिनों को छोड़कर)
  •  0522-2286199
  • (अवकाश के दिनों को छोड़कर)

FAQ: UP Scholarship Status 2022-23 सम्बंधित सवाल-जवाब

Q. मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

Ans: मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए Public Financial Management System कि ऑफिशल वेबसाइट https://pfms.nic.in/ पर जाए। आप यहाँ विजिट करके ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर लेख में बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिए।

Q. क्या मुझे एक बार में दो स्कॉलरशिप मिल सकती है?

Ans: नही.

Q. स्कॉलरशिप नहीं आए तो क्या करें?

Ans: अगर आपका स्कॉलरशिप नहीं आया है तो आप सबसे पहले अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कीजिए अगर उसमे कोई कमी है तो उसे सही कीजिए और फिर अपने जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

निष्कर्ष,

इस लेख में हमने UP Scholarship Status 2022-23 कैसे चेक करें, यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे देखें? कैसे चेक करें आपकी स्कॉलरशिप, आई है या नहीं? के बारे में जाना। उम्मीद है आपको अब इसकी पूरी जानकारी हो गई होगी।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

About the author

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं। आप हमारे ब्लॉग पे आते रहे ताकि जो मैं जानता हूं वह आप को बता सकूं और जो मैं सीखू वह आपको सिखा सकू || * धन्यवाद*

Leave a Comment