यदि आपने एक Morpho Fingerprint Device Buy कर रखा है, तो आपको कभी ना कभी अपने morpho fingerprint scanner को recharge करने या validity check करने के लिए Morpho rd Service Serial Number और Model की आवश्यकता पड़ेगी।
हम आपको Morpho Fingerprint Device का Serial Number और Model 3 आसान तरीके से Check करना बताएगें। लेकिन सबसे पहली यह समझ ले कि Morpho rd Service Serial Number क्या है। How to Find Morpho Device Serial Number.
विषय-सूची
What is Morpho rd Service Serial Number?
Morpho rd Service Serial Number एक 11 अंको की संख्या होती है जिसमे पांचवां नंबर “I” होता है उदाहरण के लिए – 1424I030143.
3 Ways to get Serial Number of Morpho Fingerprint
आप अपने Morpho Fingerprint का Serial Number तीन तरीकों से पता (find) कर सकते हैं। मैंने उनका उल्लेख नीचे किया है।
Method 1: From the Morpho Fingerprint Scanner
आप अपने Morpho Fingerprint Scanner के पीछे देखेगें एक लेबल (label) चिपका होगा। उस लेबल (label) पर आपको Serial Number और Model दिख जायेगा। जैसे-
Method 2: From the Morpho SCL RDService app
- सबसे पहले आप Morpho Fingerprint Device को Mobile से connect करे
- Morpho SCL RDService app Open करें
- अब ऊपर i के icon पर क्लिक करे और आपको Device Serial No. और Device Model दिखाई देगा।
अब आप अगर अपने Morpho Fingerprint का Serial Number और Model Copy करना चाहते है तो आप COPY DATA पर क्लिक कर के Copy कर सकते है।
Method 3: From the Computer/Laptop
- सबसे पहले आप Morpho Fingerprint Device को Computer/Laptop connect करे
- अब Control Panel Open करे
- अब View devices and printers पर क्लिक करे
- अब आपको Unspecified के नीचे आपका Morpho Device [USB Serial Device (COMB)] दिख जाएगा उस पर Right Click कीजिए फिर Properties पर क्लिक करे
- अब New Window Open होगी आप Hardware पर क्लिक करे फिर नीचे Properties के बटन पर क्लिक करे
- अब फिर एक New Window Open होगी। अब आप Details के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब Property में Device instance path Select करे
अब नीचे Value में आपको morpho fingerprint scanner का serial number दिखाई देगा। Right से जो – के बाद 11 संख्या है जिसमे पांचवां नंबर “I” होता है वाही आपका Morpho rd Service Serial Number है।
और पढ़ें:
अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।