अगर आपने ITR Refund का फॉर्म भरा था और आप अपने आईटीआर रिफंड का स्टेटस देखने चाहते हो तो ये लेख आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए। क्योकि आज हम जानेगें ITR Refund का Status Check कैसे करते हैं Pan Card Number से |

ITR Refund Status Check | इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे देखें
आईटीआर रिफंड का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow कीजिए।
Step 1: सबसे पहले आप नीचे दी गई ITR Refund Status Check बटन पर क्लिक करें।
Step 2: अब आपको यहाँ पर PAN Card Number डालना है और Assessment Year सेलेक्ट करना हैं | फिर नीचे बॉक्स में दिया हुए Captcha Code को भरना है | फिर नीचे Proceed बटन पर क्लिक करना हैं|

जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करेगें आपके सामने आपका ITR Refund का Status आ जायेगा | जैसे नीचे फोटो में हैं |

यहाँ पे आपको Refund कि Payment Mode से आया हैं वो दिख जायेगा, Reference Number, Status और किस Bank Account में आया है उसके लास्ट के चार अंक दिख जायेगा साथ में आपको किस Date को आपका Refund आया हैं वो Date भी दिख जायेगा |
ITR Status Check by Pan Card Number
To check the status of your Income Tax Return (ITR) using your PAN card number, you can follow these steps:
Step 1: Visit official website at https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refund-status-pan.html.
Step 2: Enter the PAN Card Number, Assessment Year, and Captcha Code.
Step 3: Click on ‘Proceed‘ Button to check the status of the refund.
यह भी देखें,
- fcs.up.nic.in ration card list | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखें
- PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status: पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।