Kaise Pata Kare Ki Phone Hack Hai Ya Nahi: मेरा फोन हैक है या नहीं

आज – कल बहुत से मामले आपने सुना होगा कि फोन हैक हो गया और फोन से Private Video और Photo internet पे leak हो गया और साथ में बैंक अकाउंट से पैसे भी हैकर ने निकाल लिए। तो आज के इस पोस्ट में हम जानेगें कि आप कैसे पता करें फोन हैक है या नहीं? (Kaise Pata Kare Ki Phone Hack Hai Ya Nahi).

Kaise Pata Kare Ki Phone Hack Hai Ya Nahi, कैसे पता करें फोन हैक है या नहीं?
Kaise Pata Kare Ki Phone Hack Hai Ya Nahi

यहां पर मैं आपसे 10 ऐसे पॉइंट के बाद बारे में बताउगा जिसे आपको नोटिस करना है और अगर इनमें से कोई भी गतिविधि होती है तो हो सकता है जो है कि आपका फोन हैक किया गया है।

फोन हैकिंग क्या है?

फोन हैकिंग का मतलब होता है किसी व्यक्ति के फोन या स्मार्टफोन में अनधिकृत (Unauthorized) रूप से पहुंच प्राप्त करना और उसके डेटा, जानकारी (Information), या सुरक्षा संबंधी जानकारी को अवैध (illegal) तरीके से प्राप्त करना। यानि कि व्यक्ति के निजी और गोपनीय जानकारी को चोरी करना जैसे – Private Video, Document, Call Recording और Photo आदि।

Check if Your Phone is Hacked: कैसे पता करें फोन हैक है या नहीं?

आपका फोन हैक है या नहीं यह पता करने के बहुत से तरीके है। नीचे आपको उन सभी तरीको को बताया गया है जिससे आप जान सकते है कि आपका फोन हैक है या नहीं? (Phone hacked or not?).

1. Kaise Pata Kare Ki Phone Hack Hai Ya Nahi (*#67# से)

आपको अपने फोन से *#67# Dial करना है। अब Call forwarding की Screen आ जायेगी। आप यहाँ देख सकते है कि आपका Voice, Data, Fax, SMS, Sync आदि के सामने अगर forwarding लिखकर आ रहा है तो आपका फोन हैक है।

नोट:— अगर आपके फोन में Voice Call, Data, Fax, SMS, Sync आदि के सामने अगर Not Forwarded लिखकर आ रहा है तो आपका फोन हैक नहीं है।

यह भी पढ़ें: Call Recording Kaise Nikale: कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

2. बैटरी बहुत तेजी से खत्म होना (Battery Draining very fast)

दोस्तों अगर आपके फोन की बैटरी सही है और आप फोन को ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे है फिर भी वह अचानक से बहुत तेजी से खत्म होने लगे तो या भी एक कारण माना जा सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है।

3. अनजान कॉल और मैसेज आना

अगर आपके फोन से आपकी जानकारी के बिना अनजान कॉल (call) और मैसेज (Message) आ रहे हैं, तो यह भी एक संकेत हो सकता है। कि आपका फोन हैक हो गया है।

यह भी पढ़ें: Call Recording Sound Off: Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?

4. Kaise Pata Kare Ki Phone Hack Hai Ya Nahi (अनजान एप्प इनस्टॉल हो जाना)

दोस्तों अगर आपके फोन में अनजान एप्प इनस्टॉल हो रहा है बिना आपके जानकारी के तो आपका फोन हैक हो गया है।

5. गैलरी में अनजान फोटो और वीडियो आ जाना (Unwanted photos and videos appearing in gallery)

दोस्तों आप अपने फोन के गैलरी में कोई ऐसी फोटो और वीडियो देखेते हो जिसे आपने कभी खीचा (Capture) नहीं है और नहीं कही से Download या Save किया है तो हो सकता है कि आपके कैमरा को हैकर रिमोटली कंट्रोल कर रहे हो। यानि कि आपका फोन हैक हो गया है।

6. अचानक फोन धीमा चलने लगा

अगर आपका होने सही चल रहा था। और अचानक बहुत धीमा चलने लगा। यानि कि इतना हैंग होकर क्यों चल रहा है। अगर आपका फोन पुराना है तो अलग बात है। अगर सब कुछ ठीक था और अचानक फोन धीमा चलने लगा तो हो सकता है यानि कि आपका फोन हैक हो गया है।

7. बहुत अधिक डेटा का उपयोग हो रहा है

दोस्तों अगर आप इंटरनेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं यानि अपना डाटा पैक (Data pack) नहीं उसे कर रहे हैं। तब भी आपका डाटा पैक खत्म हो जा रहा है या उससे ज्यादा Use हो रहा है तो हो सकता है आपका फोन हैक हो चुका हो दोस्तों हैकर दूर से आपके मोबाइल से सारा डाटा कहीं पर शेयर या फिर इस्तेमाल कर रहा है।

8. पॉप-अप ऐड आना (Pop Up Ads in Phone)

दोस्तों आपके मोबाइल फोन में अगर बार-बार पॉप-अप ऐड (Pop Up Ads) आ रहा है कई सारे लिंक आ रहे हैं क्लिक करने के लिए अगर आप कोई भी ऐप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं फिर भी अचानक, तो हो सकता है कि आपका मोबाइल फोन हैक हो गया हो।

9. अचानक फ़्लैशलाइट ऑन हो जाना (Flashlight Turning On)

दोस्तों अगर आपके फोन कि फ़्लैशलाइट अचानक ऑन हो रही है। आपने नहीं किया फिर भी लाईट चालू हो जा रही है तो हो सकता है रीमोटली (Remotely) आपके फोन को कंट्रोल कर रहा हो।

10. आपका फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा हो (Phone Overheating)

फोन गर्म होना आम बात है अगर आप फोन को चार्ज कर रहे है या आप अधिक गर्म जगह पे है या आप फोन में कोई हैवी टास्क कर रहा है तो फोन का गर्म होना आम बात है। लेकिन अगर आप फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे है टैब भी आपका फोन गर्म हो रहा है तो इसका मतलब वह फोन बहुत सारे information process कर रहा है। कोई इस फोन को रिमोटली इस्तेमाल कर रहा है यानि कि हो सकता है कि किसी ने आपका फोन हैक कर लिया है।

यह भी पढ़ें,

अगर आपको यह पोस्ट “Kaise Pata Kare Ki Phone Hack Hai Ya Nahi” पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment