Hotstar App (हॉटस्टार ऐप) Download कैसे करे | Hotstar का इस्तेमाल कैसे करें

दोस्तों आपने Hotstar App (हॉटस्टार ऐप) का नाम तो सुना ही होगा जिसे अब Disney+ Hotstar (डिज़्नी+हॉटस्टार ) के नाम से जानते हैं। Hotstar एक वीडियो स्ट्रीमिंग App हैं जिसका इस्तेमाल लोग Movies, TV Show, Sports वीडियो देखें के लिए करते हैं। तो आज के इस आर्टिकल हम Hotstar App के बारे में विस्तार से जानेगें जैसे – हॉटस्टार क्या है? हॉटस्टार इस्तेमाल कैसे करें? के बारे में जानने वाले है।

Hotstar App

तो चलिए जानते हैं, What is Hotstar in Hindi aur hotstar app download कैसे करें.

हॉटस्टार ऐप क्या है | What is Hotstar App

Hotstar एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म (online streaming platform) है जिस पर वीडियो कंटेंट को स्ट्रीम किया जाता हैं। यह एक भारतीय डिजिटल Entertainment Platform है। Hotstar App अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा उपलब्ध हैं। Hotstar का मुख्य उपयोग वीडियो स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी चैनल्स, स्पोर्ट्स, फ़िल्में, टीवी शोज़, वेब सीरीज़, और अन्य मनोरंजन सामग्री को देखने के लिए होता है। यह विभिन्न भाषाओं में कंटेंट प्रदान करता है।

Hotstar का मुख्य उपयोग क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी जैसे खेल कार्यक्रमों के लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भी होता है, जो खिलाड़ियों के और खेल प्रेमियों के लिए बहुत लोकप्रिय है। Hotstar वेबसाइट के अलावा, मोबाइल डिवाइस के लिए भी उपलब्ध है जो Android, iOS, Fire TV और Apple TV Platforms पर है। अब इसके लिए आपको App यानी Apk को install करना होगा। स्टार इंडिया ने इसे 11 फरवरी 2015 को हॉटस्टार लॉन्च किया था।

डिज्नी ने 21st सेंचुरी फॉक्स से 71 बिलियन डॉलर में हॉटस्टार को खरीदा था फिर Hotstar का नाम बदल कर Disney+ Hotstar कर दिया गया और फिर Disney+ Hotstar को 3 April 2020 को लॉन्च किया गया।

Disney+ Hotstar App Download कैसे करे।

Disney+ Hotstar App को Download Google Play Store से कर सकते हैं और install कर सकते हैं।

Hotstar App डाउनलोड लिंक – Disney+ Hotstar App Download (Android के लिए)

Hotstar का इस्तेमाल कैसे करें

Hotstar मोबाइल से एक्सेस करने के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं । Disney+ Hotstar को आप उनकी वेबसाइट से www.hotstar.com भी एक्सेस कर सकते हैं। Hotstar पर तीन तरह के कंटेंट उपलब्ध हैं।

1. TV

TV category में आपको TV Show के वीडियो देखने को मिल जायेगें । यानी कि Star India के लगभग सभी चैनल पर आने वाले TV Show के वीडियो देखने को मिल जाएगा ।

2. Movies

Disney+ Hotstar पर Movies category में आपको हॉलीवुड, बॉलीवुड South Indian आदि Movies मिल जायेगी वो भी अलग – अलग भाषा में जैसे – हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, तेलुगु, मलयालम, मराठी, कन्नड़, गुजराती आदि

यहाँ पर आप Paid के साथ – साथ बहुत से मूवीज Free में भी मिल जायेगी।

3. Sports

Hotstar पर में सबसे ज्यादा Sports category के वीडियो देखें जाते हैं Sports category में आपको क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, ईस्पोर्ट्स, टेनिस, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, गोल्फ, तैराकी, मुक्केबाजी आदि के वीडियो देखें को मिल जाते हैं इन सभी के Live Match का live streaming देख सकते हो और मैच ख़त्म होने के बाद Match highlight भी देख सकते हो।

इस बार हो रहा Asia Cup 2023 ODI format और ICC Cricket World Cup 2023 ODI format के सभी मैच Hotstar App पर फ्री में देख सकते हो।

Disney Plus Hotstar subscription plans in India for mobile, TV, and laptop

hotstar subscription price
Plan NameBenefitsSubscription Pricing
YearlyMonthly
Disney Plus Hotstar Mobile▶ All content (Movies, Live Sports, TV, Specials)
▶ No Ads free movies and shows
▶ Supports just one device
▶ HD 720p Resolution
▶ Stereo Sound
Rs. 499/ YearRs. 149/ 3 Months
Disney Plus Hotstar Super▶ All content (Movies, Live Sports, TV, Specials)
▶ No Ads free movies and shows
▶ Supports up to 2 devices
▶ Full HD 1080p Resolution
▶ Dolby Atmos Sound
Rs. 899/ YearRs. 299/ 3 Months
Disney Plus Hotstar Premium
(Watch on TV or Laptop)
▶ All content (Movies, Live Sports, TV, Specials)
▶ Ads free movies and shows
▶ Supports up to 4 devices
▶ 4k 2160p Resolution
▶ Dolby Atmos Sound
Rs. 1,499/ YearRs. 499/ 3 month
  • Hotstar 1 year subscription price: Rs. 499 (Disney Plus Hotstar Mobile)/Rs. 899 (Disney Plus Hotstar Super)/Rs.1,499 (Disney Plus Hotstar Premium)
  • Hotstar 1 month subscription price: Rs. 299 (Disney Plus Hotstar Premium)

How to register in hotstar app (हॉटस्टार ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें)

  • सबसे पहले मोबाइल में Hotstar App ओपन करें
  • अब नीचे My Space पर क्लिक करे
  • अब Log In बटन पर क्लिक करे
  • अब यहाँ मोबाइल नंबर डाले और नीचे () Next बटन पर क्लिक करे
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उस OTP को यहां डाले जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे अपने आप ही वेरीफाई हो जाएगा और आपका अकाउंट हॉटस्टार ऐप में बन जाएगा।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

Leave a Comment