Function Keys of Keyboard f1-f12 in Hindi

Function Keys of Keyboard f1-f12 in Hindi: कंप्यूटर और लैपटॉप आज के समय में बहुत जरुरी डिवाइस हो गया है कि मानो इसके बिना आज के समय में कोई काम नहीं हो सकता चाहे वो बैंक का काम हो , पढना हो या फिर किसी भी दुसरे तरीके का काम हो जो इन्टरनेट से जुड़ा हो बिना कंप्यूटर के आप ये सब काम नहीं कर सकते , लेकिन अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप यूज़ करते है तो आपको कंप्यूटर के फंक्शन कीज (Function keys) के बारे में जरुर पता होना चाहिए ये 12 फंक्शन कीज f1 – f12 तक होते हैं इन सभी Function Keys के क्या यूज़ (use) है ये आपको जरुर पता होना चाहिए।

Function Keys of Keyboard f1-f12 in hindi
Function Keys of Keyboard f1-f12 in Hindi

Keyboard में फंक्शन Key कितनी होती है?

Keyboard में 12 फंक्शन Key होती है। ये function key इस प्रकार है – F1, F2, F3, F4, F5, F6, F7, F8, F9, F10, F11 और F12 है।

Function Keys of Keyboard f1-f12 in hindi

वैसे तो इन Function Keys का यूज़ हर सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन में अलग – अलग होता है। आखिर इनका कंप्यूटर के विंडोज में क्या यूज़ है आइये एक – एक करके जान लेते है इन फंक्शन कीज (f1, f2, f3, f4, f5, f6, f7, f8, f9, f10, f11, f12) के बारे में

F1 फंक्शन की(key) का यूज़ :

ये कंप्यूटर का सबसे पहला फंक्शन की है जिसे हम f1 कहते है अगर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में f1 key को press करते है तो ये आपको हेल्प सेण्टर ओपन करके देगा यानि की अगर आपको किसी सॉफ्टवेर के बारे में जानना है तो उदहारण है लिए अगर आपने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपन कर रखा है और आपके इस सॉफ्टवेर के बारे में कुछ जानकारी और हेल्प चाहिए तो आप f1 प्रेस कर के हेल्प सेण्टर ओपन कर सकते है


F2 फंक्शन की(key) का यूज़ :

इस फंक्शन के यूज़ से आप समय बचा सकते है अगर आप किसी फोल्डर का नाम रीनेम करना चाहते है यानि की नाम बदल के दूसरा नाम रखना चाहते है तो ऐसे में आपको फोल्डर पे राईट क्लिक करना होता है यूज़ बाद आपको रीनेम पे क्लिक करना होता है जबकि अगर आप किसी फोल्डर पे क्लिक करके सीधा अपने कीबोर्ड में f2 प्रेस करेंगे तो आपको रीनेम मिल जायेगा और आप फोल्डर का नाम आसानी से रीनेम कर सकते है।

F2 का उपयोग कई कार्यों के लिए किया जाता है:

  • Files और Folders को Rename करने के लिए किया जाता है।
  • MS Word में Document का Print Preview देखने के लिए किया जाता है।
  • MS Excel में Active Cell को Edit करने के लिए किया जाता है।

    F3 फंक्शन की (key) का यूज़ :

    इस फंक्शन को प्रेस करके आप विंडो सर्च मेनू ला सकते हो यानि के अगर आपको कोई सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन अपने कंप्यूटर में सर्च करना है तो ये आप f3 प्रेस कर के कर सकते है इसके साथ ही अगर आप कुछ सर्च करना चाहते है कोई वेबपेज या डॉक्यूमेंट में स्पेसिफिक वर्ड तो आप f3 फंक्शन कीज(Function keys) प्रेस कर के सर्च कर सकते है

    F3 का उपयोग निम्नलिखित कार्यों में किया जाता है:

    • Windows और Browsers में Search Option (Find) को Active करने के लिए किया जाता है।
    • MS Word में Text को Lowercase में Change करने के लिए किया जाता है।
    • Windows के Advance Search Option को भी Active किया जा सकता है।

    F4 फंक्शन की(key) का यूज़ :

    इस फंक्शन कीज (function keys) का यूज़ आप ऑल्ट(alt) के साथ कर सकते है अगर आप alt+f4 दबाये तो आपके कंप्यूटर में जो भी एप्लीकेशन सामने खुला हुआ है वो बन हो जायेगा इसके साथ ही अगर आप डेक्सटॉप पे जाके alt+f4 प्रेस करते है तो ये आपको शट डाउन (Shut Down) का आप्शन दिखा देगा जिसे आप अपने कंप्यूटर को बंद या फिर रीस्टार्ट कर सकते है

    F4 का उपयोग निम्नलिखित कार्यों में किया जाता है:

    • Window Explorer और Internet Explorer में Address Bar Active करने के लिए
    • Computer Shut Down करने के लिए किया जाता है।
    • Active Window को बंद करने के लिए किया जाता है।

    F5 फंक्शन की (key) का यूज़ :

    इस की(key) के यूज़ से आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर को कंटिन्यू रिफ्रेश कर सकते है और अगर आपने कोई वेबसाइट ओपन कर रखा है और आप पेज रीलोड करना चाहते है तो आप f5 प्रेस कर के पेज को रीलोड कर सकते है

    F5 का उपयोग निम्नलिखित कार्यों में किया जाता है:

    • Browsers में Page या Document Windows को Reload करने के लिए
    • Folders में Content List को Refresh करने के लिए
    • MS Word और PowerPoint में कई कार्यों को करने के लिए
    • किसी पेज को Complete Refresh भी F5 Key द्वारा किया जा सकता है।

    F6 फंक्शन की (key) का यूज़ :

    अगर आप लैपटॉप में f6 press करते है तो इससे आप आवाज को कम कर सकते है और अगर आप ब्राउज़र पे कोई वेबसाइट ओपन कर रहे है और आप डायरेक्टली यूआरएल पे जाना चाहते है तो आप f6 प्रेस कर के सीधा यूआरएल एड्रेस बार में जा सकते है

    F6 Function Key का उपयोग विभिन्न कार्यों में किया जाता है:

    • लैपटॉप में Speaker Volume को कम करने के लिए: F6 का उपयोग लैपटॉप में स्पीकर की आवाज़ को कम करने के लिए किया जाता है।
    • MS Word में Previous Window में जाने के लिए: MS Word में F6 के माध्यम से पिछले खुले विंडो में जाने के लिए भी इस्तेमाल होता है।
    • Cursor को Direct Address Bar में ले जाने के लिए: F6 का उपयोग करके कर्सर को सीधे एड्रेस बार में ले जाने के लिए भी किया जा सकता है।
    • इसके अलावा, Ctrl+Shift+F6 के द्वारा MS Word में Preview Window खोलने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    F7 फंक्शन की (Key) का यूज़ : 

    इस फंक्शन की (key) की मदद से आप वॉल्यूम बढ़ा सकते है अगर आप लैपटॉप में यूज़ कर रहे है तो , f7 फंक्शन की का यूज़ ज्यादातर एमएस वर्ड(Ms Word) में यूज़ किया जाता है अगर आपको एमएस वर्ड में स्पेल्लिंग चेक करना है तो आप f7 प्रेस कर के चेक कर सकते है

    F7 Function Key का उपयोग कई तरह के कार्यों में किया जाता है:

    • लैपटॉप में Speaker Volume को बढ़ाने के लिए: कुछ लैपटॉप ब्रांडों में F7 का उपयोग स्पीकर की आवाज़ को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
    • MS Office में Spelling Check और Grammar Check के लिए: MS Office (जैसे कि Microsoft Word) में F7 के माध्यम से वर्तनी और व्याकरण की जांच की जा सकती है।
    • Firefox ब्राउज़र में Caret Browsing को शुरू करने के लिए: Firefox ब्राउज़र में F7 दबाने से Caret Browsing शुरू हो सकता है, जिससे आप वेब पृष्ठ पर कई तरह के काम आसानी से कर सकते हैं

    F8 फंक्शन की(key) का यूज़ : 

    इस फंक्शन की का यूज़ कर के आप सेफ मोड का आप्शन शो कर सकते है अगर आपको सेफ मोड में जाना है तो आपको इसके लिए विंडो बूट टाइम पे f8 प्रेस कर के सेफ मोड सेलेक्ट कर सकते है।

    F8 Function Key का उपयोग Windows में कुछ Advance Functions को Active करने के लिए किया जाता हैं:

    • Safe Mode में Start: F8 के माध्यम से Windows Safe Mode में शुरू किया जा सकता हैं।
    • Windows Startup Menu और Windows Recovery System को Access करने के लिए भी F8 का उपयोग किया जाता हैं 

    F9 फंक्शन की (key) का यूज़ : 

    इस की(key) का विंडोज में तो कोई यूज़ नहीं है लेकिन इसका ज्यादातर यूज़ एमएस वर्ड में यूज़ किया जाता है शिफ्ट और ऑल्ट कीवर्ड के साथ। F9 Function Key का उपयोग कई तरह के कार्यों में किया जाता है:

    • Word Documents को Refresh करने के लिए: F9 का उपयोग Word Documents को ताजगी देने के लिए किया जाता है। यदि आपके पास कोई Word Document खुला हुआ है और आप उसे अपडेट करना चाहते हैं, तो F9 दबाकर आप उसे ताजगी दे सकते हैं।
    • Outlook में E-mails भेजने और प्राप्त करने के लिए: F9 का उपयोग Outlook में E-mails भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यदि आपके पास Outlook खुला हुआ है, तो F9 दबाकर आप अपने E-mails को रिफ्रेश कर सकते हैं।
    • Laptops में Screen Brightness को कम करने के लिए: कुछ लैपटॉप मॉडल्स में F9 का उपयोग स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करने के लिए किया जाता है। यदि आपके पास ऐसा लैपटॉप है, तो F9 दबाकर आप स्क्रीन की ब्राइटनेस को घटा सकते हैं

    F10 फंक्शन की(key) का यूज़ : 

    इसका भी कंप्यूटर के विंडोज में कुछ यूज़ नहीं है अगर आप विंडो में f10 प्रेस करेंगे तो कुछ भी नहीं होगा इसका यूज़ एमएस वर्ड में किया जाता है अगर आप एमएस वर्ड में शिफ्ट और f10 दबायेंगे (shift+f10) तो आपको वर्ड में शोर्टकट दिखा देगा जैसे की कॉपी पेस्ट इत्यादि।

    F10 Function Key का उपयोग कई तरह के कार्यों में किया जाता है:

    1. लैपटॉप में Screen Brightness को बढ़ाने के लिए: कुछ लैपटॉप मॉडल्स में F10 का उपयोग स्क्रीन की ब्राइटनेस को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
    2. Programs में Menu Bar को Highlight करने के लिए: F10 का उपयोग खुले हुए एप्लिकेशन के Menu Bar को हाइलाइट करने के लिए किया जाता है।
    3. Right-Click Menu को भी Active कर सकते हैं: Shift+F10 के माध्यम से आप Right-Click Menu को भी एक्टिवेट कर सकते हैं

    F11 फंक्शन की(key) का यूज़ : 

    इस फंक्शन की(function keys) का यूज़ कर के आप ब्राउज़र को फुल स्क्रीन मोड में यूज़ कर सकते है।

    • F11 Function Key का उपयोग Full Screen Mode को Open और Close करने के लिए किया जाता है। इसका मतलब है कि जब आप किसी वेब पेज, डॉक्यूमेंट, या किसी अन्य सॉफ़्टवेयर में काम कर रहे होते हैं, तो F11 दबाने से आप उसे पूर्ण स्क्रीन मोड में देख सकते हैं। इसके अलावा, Alt+F11 के माध्यम से Microsoft Office में Visual Basic Code Window भी खोल सकते हैं

    F12 फंक्शन की(key) का यूज़ : 

    अगर आप लैपटॉप में f12 की(key) को प्रेस करते है तो आपके लैपटॉप में फ्लाइट मोड ओन हो जायेगा अगर आप कीबोर्ड में f12 प्रेस करते है तो कुछ भी नहीं होगा तो इसका यूज़ एमएस वर्ड में फाइल को सेव करने के लिए यूज़ किया जा सकता है।

    F12 Function Key का उपयोग अधिकतर MS Word में किया जाता है। इसके अलावा, Modern Browsers में इस कुंजी के द्वारा Developer Tool को खोलने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

    • MS Word में F12 का उपयोग:
      • Save As Dialog Box: F12 दबाने से आपके द्वारा किए जा रहे MS Word Document को Save As डायलॉग बॉक्स खुलता है, जहां आप फ़ाइल की जगह और नाम का चयन कर सकते हैं।
    • Modern Browsers में F12 का उपयोग:
      • Developer Tool: आपके द्वारा चलाई जा रही वेब पेज के HTML, CSS, JavaScript, और अन्य वेब डेवलपमेंट कोड को देखने और संपादित करने के लिए F12 का उपयोग किया जा सकता है।

    इसके अलावा, Alt+F12 के माध्यम से Microsoft Office में Visual Basic Code Window भी खोल सकते हैं 


    FAQs (सवाल-जवाब)

    F1 से F12 तक की की क्या कहलाती है?

    F1 से F12 तक की की Function Keys (फ़ंक्शन कुंजियां) कहलाती है।

    f1, f2, f3, f4, f5, f6, f7, f8, f9, f10, f11, f12 में क्या है?

    f1, f2, f3, f4, f5, f6, f7, f8, f9, f10, f11, f12 में Function Keys है।

    निष्कर्ष,

    इस आर्टिकल में मैंने आपको Keyboard के Function Keys f1-f12 in Hindi के बारे में विस्तार से बताया है। अगर अभी भी आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे comment करके अपना सवाल पुछ सकते हो।

    अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।

    Leave a Comment