सबसे पहले CRCS (SAHARA REFUND PORTAL) यानी कि आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाये

अब Depositor Registration पर क्लिक करे और आधार कार्ड के अंतिम चार अंक और मोबाइल नंबर डाले फिर Get OTP पर क्लिक करे और फिर OTP डालकर Verify OTP बटन पर क्लिक करें

अब नीचे NEXT पर क्लिक करें

अब आपको यहाँ पर अपना आधार नंबर डालकर Get OTP बटन पर क्लिक करना हैं अब मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को Enter OTP बॉक्स में भर कर Verify OTP कर क्लिक करें।

अब आप नीचे Next के बटन पर क्लिक करे

यहाँ पर आपको अपने सहारा बॉन्ड पेपर के सभी Details भरना हैं। फिर Add Claim के बटन पर क्लिक करे और Next पर क्लिक करे

अब आप Generate Claim Request Form (जनरेट क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म) पर क्लिक करके इस फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और प्रिंटर से प्रिंट करके इस पर अपनी हाल ही में खिंचाई गई पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और फोटो पर एक क्रॉस सिग्नेचर (cross signature) करें और और कुछ मागे जा रहे Details को भरे (जैसे – स्थान (Place), मोबाइल नंबर (Mobile No.) आदि) और नीचे अपना हस्ताक्षर करें जो लोग हस्ताक्षर नहीं करते हैं वो अपना अंगूठा लगाए ।

अब आप फॉर्म को Scan करके यहाँ पर अपलोड करे। File successfully Upload होने के बाद नीचे Next के बटन पर क्लिक करे

आपका Sahara Refund का Form successfully submit हो चुका हैं। और आपको एक Claim Date और Claim Acknowledgement No भी दे दिया जाता हैं