अब आप Generate Claim Request Form (जनरेट क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म) पर क्लिक करके इस फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और प्रिंटर से प्रिंट करके इस पर अपनी हाल ही में खिंचाई गई पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और फोटो पर एक क्रॉस सिग्नेचर (cross signature) करें और और कुछ मागे जा रहे Details को भरे (जैसे – स्थान (Place), मोबाइल नंबर (Mobile No.) आदि) और नीचे अपना हस्ताक्षर करें जो लोग हस्ताक्षर नहीं करते हैं वो अपना अंगूठा लगाए ।