Upstox Se Paise Kaise Kamaye: अपस्टॉक्स क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

क्या आप जानते हैं Upstox क्या है? Upstox Se Paise Kaise Kamaye? भारत में Upstox धीरे – शीरे बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है और बहुत से लोग इससे हजारों – लाखों रुपए कमा रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको अपस्टॉक्स क्या है और इस से पैसा कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं, What is Upstox and How to Earn Money from Upstox in Hindi.

Upstox Se Paise Kaise Kamaye

Upstox क्या है | what is upstox in hindi

Upstox एक स्टॉक ब्रोकिंग (Broking) कंपनी है। जिसकी मद्दत से आप Stock Market में investment कर सकते है। Upstox की मद्दत से आप किसी भी Listed कम्पनी के शेयर Buy और Sell कर सकते है। Upstox के 1 Crore+ Indians Customers है। Upstox में आप Demat Account Free में Open कर सकते हो। और Stock Trading, Mutual Fund और IPO आदि में investment कर सकते हो।

Upstox se paise kaise kamaye

Upstox पर ऑनलाइन ट्रेडिंग करके और Upstox के Refer and Earn के ऑप्शन से आप पैसा कमा सकते हो। आपको बस Upstox पर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग करनी है।

Upstox से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ 2 काम करने है।

  • Upstox पर Free में Demat Account बनाना है।
  • Upstox पर ऑनलाइन ट्रेडिंग और Upstox को दोस्तों के साथ Refer करना है।

अपस्टॉक्स पर खाता खोलने के लिए जरूरी क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | Upstox account opening documents

अपस्टॉक्स पर डीमैट अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ ये हैं:

  • आधार कार्ड (जिससे आपका कोई भी मोबाइल नंबर जुड़ा हो)
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • एक मोबाइल नंबर
  • सफ़ेद कागज़ पर हस्ताक्षर किया हुआ फ़ोटो
  • ऑनलाइन सेल्फ़ी के रूप में फ़ोटो
  • बैंक पासबुक, बैंक अकाउंट नंबर, और उस बैंक का IFSC कोड
  • फ़्यूचर और ऑप्शन (F&O) ट्रेडिंग के लिए आय प्रमाण
  • Cancelled Cheque
  • Latest bank statement

Upstox me account kaise banaye | upstox account opening process step-by-step

स्टेप 1: सबसे पहले आप नीचे दी गई Create Upstox Account के बटन पर क्लिक करे।

अब आपके सामने Play Store ओपन हो जाएगा और Upstox App सामने खुलकर आ जायेगा अब आपको install के बटन पे क्लिक करके Install कर लेना है फिर Open के बटन पे क्लिक करना है।

स्टेप 2: अब आपको यहाँ अपना Mobile Number डालना है फिर नीचे Continue के बटन पे क्लिक करें।

Upstox me account kaise banaye

स्टेप 3: अब आपके मोबाइल नंबर पे 6 अंक का OTP आया होगा उस OTP को यहाँ भरे और Submit के बटन पे क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपको यहाँ upstox pro को सेलेक्ट करें। और नीचे Continue के बटन पे क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आपको ऊपर Create a demat account to start trading on Upstox के सामने Continue पे क्लिक करना है।

स्टेप 6: अब आपको Continue with Google पे क्लिक करके अपना email id सेलेक्ट कीजिए।

स्टेप 7: अब यहाँ आपको अपना Personal Details देना है जैसे-आप Single हो या married, Trading/investing since, आपका Occupation क्या है और आपकी Annual Income क्या है। और फिर नीचे Continue के बटन पे क्लिक करें।

स्टेप 8: अब यहाँ आप Continue के बटन पे क्लिक करें।

स्टेप 9: अब यहाँ आपको अपन Pan Card Number डालना है और अपना Date of birth फिर नीचे Continue के बटन पे क्लिक करें।

अब आपके Pan Card से सारी information Fetch होकर आ जाएगी अब आपको Proceed पे क्लिक कर देना है।

स्टेप 10: अब आपको Take a Photo पे क्लिक करके अपनी एक selfie Photo खींचना है। और यहाँ पे Upload कर देना है।

स्टेप 11: अब आपको Add Details Manually वाले को Select करे ।

स्टेप 12: अब यहाँ आप अपना Bank account details भरे।

  • Enter your account number – यहाँ अपना बैंक अकाउंट डाले।
  • Re-enter the account number – यहाँ फिर से अपना बैंक अकाउंट डाले।
  • Enter IFSC code – अब यहाँ अपने बैंक का IFSC code डाले।
  • Full name as per bank account – अब यह अपना पूरा नाम डाले जो आपके बैंक अकाउंट में हो।
  • Select bank account type – अब यहाँ आपको अपने Bank account type select करना है कि आपका बैंक अकाउंट saving है या current.

सभी Details सही – सही भरने के बाद, Continue के बटन पे क्लिक करे।

स्टेप 13: अब यहाँ नीचे Continue के बटन पे क्लिक करें।

स्टेप 14: अब आप यहाँ अपना Signature Upload करे या Draw signature के बटन पे क्लिक करे फिर Screen पे signature करे और नीचे Continue पे क्लिक करें।

स्टेप 15: अब नीचे Activate all segments के बटन पर क्लिक करें। फिर Okay, I understand के बटन पे क्लिक करें।

स्टेप 16: अब आपको Bank statement को सेलेक्ट करना है फिर Continue के बटन पे क्लिक करना है।

स्टेप 17: अब यहाँ आपको अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करना है और फिर Automatically Fetch पे क्लिक कर देना है। और Continue के बटन पे क्लिक करना है।

अब Automatically ही आपका Bank statement Fetch हो जाएगा।

स्टेप 18: अब आपके सामने Nominees add करने का Option आ जायेगा आप चाहे तो Add now पे क्लिक करके Nominees add कर सकते है। फिलहाल मैं बाद में करुगा तो मैं Add later के बटन पे क्लिक कर देगें।

स्टेप 19: अब आपको नीचे Sign application के बटन पे क्लिक करना है।

Upstox Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 20: अब Sign Now के बटन पे क्लिक करे।

Upstox Se Paise Kaise Kamaye step by step

स्टेप 21:अब इस Box पे क्लिक करना है फिर यहाँ अपना Aadhaar Number डालना है और नीचे Send OTP पे क्लिक कर देना है।

Upstox Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 22: अब आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर 6 अंक की OTP आएगी उस OTP को यहाँ भरे और Verify &Sign के बटन पे क्लिक करें।

Upstox Se Paise Kaise Kamaye

अब आपके सामने Application submitted! लिखकर आ जायेगा ।

अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए

अब 3 से 4 Working Days में आपका Demat Account बन जायेगा। आपने जो अपना Email ID दिया होगा उसपे आपको User ID और Password आ जायेगा उसकी मद्दत से आप Upstox में Login कर पायेगें । और फिर Trading Start कर सकते है।

अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए (Upstox Se Paise Kaise Kamaye)

Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ आप शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स, और अन्य वित्तीय उत्पादों में निवेश कर सकते हैं। Upstox से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जो इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप किस प्रकार का निवेश करना चाहते हैं। यहाँ कुछ प्रमुख तरीके दिए गए हैं:

1. शेयर ट्रेडिंग:

  • आप Upstox के द्वारा से शेयर मार्केट में स्टॉक्स खरीद और बेच सकते हैं।
  • इंट्राडे ट्रेडिंग: दिनभर में शेयरों को खरीदकर और बेचकर लाभ कमा सकते हैं। यह लेकिन जोखिम भरा तरीका है।
  • लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट: शेयरों को लंबे समय तक होल्ड करके भविष्य में जैम शेयर का दाम बढे तो उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

2. म्यूचुअल फंड्स में निवेश करके:

  • म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है। आप अपने पैसे को विशेषज्ञों द्वारा प्रबंधित फंड्स में निवेश कर सकते हैं।
  • SIP (Systematic Investment Plan): आप छोटे-छोटे हिस्सों में नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं।

3. IPO (Initial Public Offering) में निवेश करके:

  • जब कोई कंपनी पहली बार शेयर बाजार में आती है, तो आप उसमें निवेश कर सकते हैं। अगर कंपनी का प्रदर्शन अच्छा होता है, तो इसका रिटर्न काफी मिलता है।

Upstox Refer And Earn से पैसे कैसे कमाए

Upstox से अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो Upstox का Refer And Earn भी बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का इसमे आपको कोई Investment नहीं करना होता हैबस आपको इस App को अपने दोस्तों के साथ Share करना है और अपने Referral Link से इस App में Demat Account Open करना है जिसमे आपको ₹ 750 मिलेगा जो आपके Upstox के Account में आएगा जिसे आप अपने Bank Account में Withdraw कर सकते है।

आप जो भी Referral करेगें और अपने Referral link से Upstox में Account Open करायेगें। जब उनका Account Create हो जाएगा तो उसके 3 Working Days के बाद आपको उनका Refer का पैसा आपके Upstox Account में आ जायेगा। जिसे आप Refer and Earn के ऑप्शन में जा कर check कर सकते है।

Upstox Refer and Earn Offer: इस समय Upstox में Refer and Earn Offer है जिसमे आपको ₹750 मिलेगा। ये Refer and Earn Offer समय – समय पर कम ज्यादा होता रहा है। आपके Upstox Refer and Earn में जो भी Offer दिख रहा है वाही amount आपको मिलेगा।

Upstox Refer And Earn

Upstox के refer and earn से कमाए पैसे को bank account में कैसे withdrawal करें?

Upstox के refer and earn से कमाए पैसे को bank account में कैसे withdrawal कर सकते है पैसा withdrawal करने ले किए आपके rewards में कम से कम 100 रुपये होना चाहिए। यहाँ नीचे आपको Upstox के refer and earn से कमाए पैसे को bank account में withdrawal करने की जानकारी दी गई है।

  • सबसे पहले आप अपने Upstox account में Login करें।
  • अब Profile पे क्लिक करे और फिर Refer and Earn पे क्लिक करें।
  • अब आपको Withdrawable rewards के नीचे दिख रहे रुपये पे क्लिक करें। (ये वो पैसे है जो आपने Refer करके कमाया है)
  • अब आपको नीचे Withdraw rewards के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब यहाँ Amount डाले जितना आपको Withdrawal करना है फिर नीचे Continue के बटन पे क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको सारी जानकारी दिख जायेगी जैसे कितना पैसा आप Withdrawal कर रहे है और किस बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जाएगा। अब आपको नीचे Confirm withdrawal के बटन पे क्लिक करे दे।
  • अब आपका Withdraw लग गया है अब आप नीचे Done पे क्लिक कर दे।

अब 3 working days के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जायेगा।

FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क कितना है?

अपस्टॉक्स पर खाता खोलने का शुल्क शून्य है यानि कि Upstox पर Demat Account Free में Open कर सकते हो।

यह भी पढ़ें,

हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल “अपस्टॉक्स क्या है और Upstox Se Paise Kaise Kamaye” बेहद पसंद आया होगा अगर हां तो आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर और कमेंट करे।

Leave a Comment