UP Rashan Card Online Check | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन लिस्ट देखें

अगर आपने नया राशनकार्ड बनवाया है और आप Online अपने राशनकार्ड (Rashan Card) Check की स्थिति देखना कहते है कि आपका राशन कार्ड बना है कि नहीं।

UP Rashan Card Online Check

तो ये लेख “UP Rashan Card Online Check” आपके लिए है आपको यह लेख पूरा अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए।

UP Ration Card Status Check 2022-2023

आर्टिकलUP Rashan Card Online Check
लाभार्थीराशन कार्ड आवेदक
उद्देश्यराशनकार्ड स्टेटस जानना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in
हेल्पलाइन नंबर1800 1800 150

UP Rashan Card Online Check – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

अगर आप यूपी राशनकार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें :

Step 1. सबसे पहले आप UP राशनकार्ड के Official Website fcs.up.gov.in पर जाए ।

Step 2. अब दायें साइड में महत्वपूर्ण लिंक के नीचे राशन कार्ड की पात्रता सूची पे क्लिक करे।

UP Rashan Card Online Check

Step 3. अब आप जिस जिले (District) से है उस पर क्कलिकरे। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है

UP Rashan Card Online Check

Step 4. अगर आप नगरीय क्षेत्र से है तो अपने टाउन पे क्लिक कीजिए या अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो अपने ब्लाक पे क्लिक करें। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है

UP Rashan Card Online Check

Step 5. इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट आ जाएगी। अब आपको अपने ग्राम पंचायत पे क्लिक करे। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है

UP Rashan Card Online Check

Step 6. अब आपके सामने आपके कोटेदार (दुकानदार) का नाम दिख जायेगा। अब आप राशन कार्ड के नीचे संख्या पर क्लिक करे।

UP Rashan Card Online Check

Step 7. अब आपके सामने आपके गाँव के उन लोगों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिनका राशनकार्ड बन चुका है। अब List में अपना नाम खोजे है, जैसा कि चित्र में दिखाया गया है

UP Rashan Card Online Check

Step 8. लिस्ट में नाम मिलने के बाद आप अपने डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करे और अपना राशनकार्ड प्रिंट पर ले।

UP Rashan Card Online Check

आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होगें।

यूपी राशनकार्ड हेल्पलाइन नंबर

  • हेल्पलाइन नंबर: 1967/14445
  • टोल फ्री नंबर: 18001800150

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

About the author

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं। आप हमारे ब्लॉग पे आते रहे ताकि जो मैं जानता हूं वह आप को बता सकूं और जो मैं सीखू वह आपको सिखा सकू || * धन्यवाद*

Leave a Comment