आज के इस आर्टिकल में हम आपको UP की Driving Learning Licence Download की Direct Link दे रहे है जिसमे आप अपने Learning Licence का Application Number डालकर Download कर सकते है और साथ में और भी तरीके बताएगें UP Driving लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड के –
विषय-सूची
लर्निंग लाइसेंस क्या होता है?
लर्निंग लाइसेंस एक अस्थायी ड्राइविंग लाइसेंस होता है, जो किसी व्यक्ति को सड़क पर वाहन चलाना सीखने के लिए दिया जाता है। यह उन लोगों के लिए होता है जिन्होंने अभी तक ड्राइविंग का पूरा अनुभव नहीं प्राप्त किया है और एक अनुभवी ड्राइवर की निगरानी में वाहन चलाना सीख रहे होते हैं। लर्निंग लाइसेंस की वैधता सामान्यतः 6 महीने होती है।
UP Learning Licence Download Direct Link
Step 1: सबसे पहले Enter Your Application Number के बॉक्स में अपना Application Number डालिए।
Step 2: अब नीचे Generate Learning Licence Download Link के बटन पर क्लिक करें।
Step 3: अब आपके सामने 👉Click here to Download Learning Licence👈 का ऑप्शन आ जायेगा उस पर क्लिक करें।
UP Learning Licence Download Direct Link
Step 4: अब आप Parivahan Sarathi यानि कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पे आ जायेगें। अब आपको यहाँ OTP डालना है।
Step 5: जैसे ही आप OTP डालकर Submit के बटन पे क्लिक करेंगें
अब आपका लर्निंग Driving लाइसेंस PDF में डाउनलोड हो जाएगा।
अब आपको इसे Print कर लेना है।
लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप जानें पूरी प्रक्रिया
Learning Driving License डाउनलोड कारन बहुत ही आसान है आप घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप से Online Learning Driving License Download कर सकते है नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताई गयी है:
स्टेप 1: सबसे पहले आप सड़क और परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं।
स्टेप 2: अब आप Online Services के ऑप्शन पे क्लिक करें और फिर Driving License Related Services पे क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपको यहाँ अपना State (Uttar Pradesh) सेलेक्ट करें।
स्टेप 4: अब Learner Licence के ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर Print Learner Licence (Form3) पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब Proceed के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब यहाँ Application Number और जन्मतिथि (Date of Birth) डाले फिर दिए गए Captcha को भरकर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें
Step 4: अब आपके Mobile Number पे OTP आएगा, अब यहाँ OTP डाले।
Step 5: जैसे ही आप OTP डालकर Submit के बटन पे क्लिक करेंगें
अब आपका Driving Learning Licence PDF में Download हो जाएगा।
अब आपको इसे Print कर लेना है।
निष्कर्ष,
हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपना लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर लिए होगें ।
यह भी पढ़ें,
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।