टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) बनाकर आज बहुत से लोग कमाई कर रहे हैं। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में इससे जुड़े सवाल आते हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे Telegram की मदद से कमाई कर सकते हैं। Telegram Channel Se Paise Kaise Kamaye Step By Step आपको यहाँ पूरी जानकारी दी जाएगी।
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तो कई सारे तरीके है पर आज में आपको बताऊंगा कि आप टेलीग्राम चैनल को मोनेटाइज (monetized) करके और पर एड्स (ads) लगा कर टेलीग्राम चैनल से पैसा कैसे कमा सकते है। how to earn money from telegram channel in hindi.
टेलीग्राम क्या है | What is Telegram in Hindi
Telegram App अन्य मैसेजिंग ऐप्स (Messaging App) की तरह उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट संदेश, फोटो, वीडियो, ऑडियो, और फाइलें भेजने की सुविधा प्रदान करता है और वॉयस कॉल और वीडियो कॉल करने की भी सुविधा देता है। इसे निकोलाई और पावेल डूओरोव ने डेवलेव किया था। टेलीग्राम 13 भाषाओं में उपलब्ध है। साल 2013 में टेलीग्राम लॉन्च किया गया था।
टेलीग्राम चैनल शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?
टेलीग्राम चैनल को बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल , कंप्यूटर या लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और एक मोबाइल नंबर होना बहुत जरुरी है।
Telegram Monetization Eligibility क्या है?
- Telegram ने Telegram Channel को Monetization करने की Eligibility 1,000 subscribers रखा है।
- और आपका Telegram Channel, Public Channel होना चाहिए।
Telegram Channel Se Paise Kaise Kamaye Step By Step – Full Guide | टेलीग्राम चैनल से पैसे कैसे कमाए
अब मैं आपको बताने वाला हूँ कि Telegram Channel Se Paise Kaise Kamaye Step By Step Complete Information Hindi में बता रहा हूँ।
स्टेप 1: टेलीग्राम पर अकाउंट बनाये
टेलीग्राम चैनल बनाने से पहले आपको टेलीग्राम पर अपना अकाउंट बनाना होगा:-
- सबसे आप Play Store से Telegram App Download करके install कीजिए और Open करें।
- अब Start messaging के बटन पर क्लिक करें और फिर Continue पर क्लिक करें।
- अब जो भी Permission मांगे उसे Allow कर देना है
- अब आपको यहाँ अपना Country सेलेक्ट करना है फिर अपना Phone Number डालना है फिर नीचे इस → एरो पर क्लिक करें। और फिर फिर Continue पर क्लिक करें।
- अब आपके फोन नंबर पर एक Call आएगा और automatically ही आपका नंबर verify को जाएगा (हो सकता है कि आपके नंबर पे OTP आये तो आपको OTP डालकर verify पर क्लिक करना होगा )
- अब आपको यहाँ अपना First Name और Last Name भरना है फिर नीचे इस → एरो पर क्लिक करें।
अब आपका Telegram में Login हो चुके है और आपका Telegram पर Account बन गया है। तो ची अब हम जानते है कि आप टेलीग्राम पर चैनल बना कर पैसा कैसे कमा सकते है Step By Step.
Telegram Channel Kaise Banaye | टेलीग्राम चैनल कैसे बनाते हैं?
- अब आप इस Pencil icon पर क्लिक करें।
- अब New Channel पे क्लिक करें।
- अब Create Channel पे क्लिक करें।
- अब यहाँ आपने Channel का Logo Upload कीजिए अपने Channel का Name डालिए फिर नीचे Channel Description लिखिए और फिर ऊपर √ के टिकमार्क पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपको Public Channel को सेलेक्ट करना है फिर नीचे अपने Telegram Channel का Link का नाम डालना होगा फिर ऊपर √ के टिकमार्क पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपको यहाँ कुछ लोगों को Add करना है जिन्हें भी आप इस चैनल से जोड़ना चाहते है उन्हें सेलेक्ट करें और फिर इस → एरो पर क्लिक करें।
अब आपका Telegram Channel बन गया है
नोट:- अब आप अपने Telegram Channel 1,000 subscribers Join करिए जब आपके Telegram Channel 1,000 subscribers जायेगे तो आप अपने को मोनेटाइज (Monetize) कर सकते हो।
Telegram Channel Monetize Kaise Kare
जब आपके टेलीग्राम चैनल पर 1,000 subscribers हो जायेगें तो आप अपने Telegram Channel Monetize कर सकते हो तो चलिए अब हम जानते है कि Telegram Channel Monetize कैसे करें:-
- सबसे पहले आपको अपने Telegram Channel को Open करे फिर ऊपर अपने टेलीग्राम चैनल के नाम पर क्लिक करें।
- अब आप ऊपर थ्री डॉट पे क्लिक करें।
- अब आपको Statistics के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको नीचे Monetization के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
यदि आपके Telegram Channel में Monetization का ऑप्शन आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपका Telegram Channel Monetize है और आप इससे पैसे कमा सकते है।
आपके टेलीग्राम चैनल से जो भी ads से कमाई (earning) होगी वह आपको Rewards overview में दिखाई देगा और Available balance में जो भी कमाई (earning) Show होगा उसे आप Withdrawal कर सकते हो।
नोट- Telegram Channel से कमाये हुए पैसे को निकालने के लिए आपको Telegram Wallet से अपने टेलीग्राम चैनल को Connect करना होगा।
महत्वपूर्ण बातें:
- आप टेलीग्राम से जो भी पैसे कमायेगें उसका 50% टेलीग्राम लेगा और 50% आपको देगा।
- टेलीग्राम आपको पैसे TON में देता है।
- Telegram में minimum withdrawal 10 TON है।
FAQ: Telegram Channel Se Paise Kaise Kamaye सम्बंधित सवाल-जवाब
इस समय 1 TON बराबर 5.41 डॉलर है। यानि कि Indian Rupee में 1 TON बराबर 454.13 रुपये लगभग।
यह भी पढ़ें,
- Telegram Link Generator
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step – Full Guide | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
उम्मीद है आपको Telegram Channel Se Paise Kaise Kamaye Step By Step 2024 ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।