TEC Certificate Kya Hai और TEC Certificate Apply Online कैसे करे?

यदि आपको CSC (Digital Seva Portal) ID लेना है तो आपके पास TEC Certificate होना चाहिए तो आज के इस पोस्ट में हम जानेगें TEC Certificate Kya Hai और TEC Certificate Apply Online कैसे करे?

TEC Certificate Kya Hai

TEC का फुल फॉर्म “Telecentre Entrepreneur Course” होता है यह कोर्स वो लोग करते है जो उद्यमी (Entrepreneur) बनना चाहते हैं। यह Course करने के बाद और प्राप्त TEC Certificate से कोई भी नागरिक CSC ID ले सकता है और अपना CSC Center (डिजिटल सेंटर) भी खोल सकता है।  यह कोर्स CSC Academy और इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, हैदराबाद मिलकर कराते हैं।

TEC Certificate Apply Online कैसे करे?

स्टेप 1: सबसे पहले आप cscentrepreneur.in पर जाए

स्टेप 2: अब आपको Login With Us पर क्लिक करना है

स्टेप 3: अब आप “Register” के बटन पे क्लिक करें

TEC Certificate Apply Online

स्टेप 4: अब आपको यहाँ अपना Details भरना है

TEC Certificate Register

स्टेप 4: अब आप Online मेथड Debit Card, Credit Card, UPI या इंटरनेट बैंकिंग में से किसी एक के माध्यम से 1479.72 रूपयें Payment कर दे।

Payment Success Full होने पर आपके Email id पर Username और Password आ जाएगा।

स्टेप 5: अब आपको https://cscentrepreneur.in/userlogin पर जाना है और अपने Username और Password से Login करना है

स्टेप 6: अब आपको LEARNING पे क्लिक करना है और Video को देखना है आप चाहे PDF में दिए गए Material को भी पढ़ सकते है

स्टेप 7: अब आपको ASSESSMENTS पे क्लिक करना है और सभी Assessments को Complete करना है. Assessments के Module के सभी Questions का Answer करने के बाद

TEC Certificate Apply Online 09

अब आप Take Exam के बटन पर क्लिक करके Exam दीजिए और जब आप इस Exam में Pass होते है तो आपके DASHBOARD में DOWNLOAD CERTIFICATE का Option आ जाएगा. अब आप DOWNLOAD CERTIFICATE के ऊपर Click करके अपना TEC Certificate Download कर लीजिए.

नोट :- TEC Exam Online Test for TEC Certificate Exam (Practice)

जब आप PDF को Open करेंगे तो आपका TEC Certificate कुछ इस तरह से दिखाई देगा.

TEC Certificate Download

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।

Leave a Comment