Speed Post Tracking Kaise Kare: स्पीड पोस्ट कैसे चेक करें कहां तक पहुंचा है?

Speed Post Tracking Kaise Kare: आज के इस पोस्ट में हम जानेगें अगर हमने कोई भी पार्सल भारतीय डाकघर से स्पीड पोस्ट किया है या कही से हमारा पार्सल (यानि कि डाक) Speed Post से आ रहा है तो हम अपने पार्सल हो कैसे Track कर सकते है कि हमारा पार्सल कहां तक पहुंचा है?

Speed Post Tracking Kaise Kare

भारतीय डाक स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के लिए क्या चाहिए

Speed Post Track करने के लिए Speed Post Track Number चाहिए। ये Speed Post Tracking Number आपको पार्सल के ऊपर लगे स्पीड पोस्ट के Sticker पर मिल जाएगा या जब आपका पार्सल Computer पर registered होगा। होगा तो आपको एक रसीद (receipt) दी जायेगी उसमे आपका Speed Post Track करने का नंबर रहेगें और आकी कुछ Personal information भी रहेगा।

Speed Post Tracking Number

Speed Post Tracking Kaise Kare: स्पीड पोस्ट कैसे चेक करें कहां तक पहुंचा है?

Speed Post का Tracking करना बहुत ही आसान है नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर और अपना Speed Post Track कर करो-

स्टेप 1: सबसे पहले आप भारतीय डाकघर (Indian Post Office) की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाए।

स्टेप 2: अब आप Tools & Help के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आप Track & Trace पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपको Track Consignment पर क्लिक करना है। अब आपको यहाँ Consignment Number डालना है, फिर कैप्चा कोड डालना है और फिर नीचे Search बटन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके पार्सल से जुड़ी जानकारी खुलकर आ जाएगी। यहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी जैसे – आपका स्पीड पोस्ट कहां से भेजा गया है और कहां अभी तक डिलीवर हुआ है और कहां डिलीवर होगा।

Call से ट्रैक करें स्पीड पोस्ट

आप Call से भी स्पीड पोस्ट ट्रैक कर सकते हो।

  • सबसे पहले आप इस नंबर 18002666868 पे Call करो।
  • अब आप अपनी भाषा सेलेक्ट करे। (हिंदी के लिए 1 दबाएँ।)
  • अब अब आपको फिर से 1 दबाएँ।
  • अब आपको अपने स्पीड पोस्ट का IVR Tracking Number / emo pnr Number डाले फिर # बटन दबाएँ.
  • अब आपकी बात कस्टमर केयर (customer care) से होगी। आप उनसे पूछ सकते हैं कि आपका स्पीड पोस्ट कहां पहुंचा है। अभी तक आपको आपके स्पीड पोस्ट से संबंधित सारी जानकारी दे देंगे।

पोस्ट ऑफिस से ट्रैक करें स्पीड पोस्ट

आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी अपने स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते हैं। पता कर सकते हैं कि आपका स्पीड पोस्ट अभी कहां पहुंचा हुआ है?

FAQ: Speed Post से संबंधित प्रश्न – उत्तर

स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करें?

स्पीड पोस्ट को आप www.indiapost.gov.in पर जाकर ट्रैक कर सकते है।

भारतीय डाक हेल्पलाइन नंबर क्या है?

भारतीय डाक टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 18002666868 है। प्रातः 9.00 से रात्रि 6.00 तक (रविवार और राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर)

निष्कर्ष,

हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपना Speed Post किया हुआ पार्सल Track कर पाए होगें और जान गए होगें कि आपका स्पीड पोस्ट किया हुआ पार्सल कहां तक पहुंचा है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।

Leave a Comment