अगर आपके SBI Credit Card की Limit कम है और आप अपने SBI Credit Card की Limit बढ़ाना चाहते है तो ये लेख आप के लिए है जिसमे हम जानेगे कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं (SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye).
SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye | एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं
नीचे मैंने आपको SBI Credit Card की Limit SMS से कैसे बढ़ाये इसके बारे में जानकारी दी गई है।
- आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS में टाइप कीजिये INCR और फिर एक स्पेस देकर अपने SBI Credit Card नंबर के अंतिम 4 अंक टाइप कीजिये।
- अब उस SMS को 5676791 पर भेज दीजिए।
जैसा निचे फोटो में है:
जैसे ही आप SMS Send करेगे तो कुछ ही सकेण्ड में आपके SBI Credit Card की Limit बढ़ जायेगी अगर आप eligible हुए तो।
इन्हें भी देखें:
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।