Laptop Me Screenshot Kaise Le: लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है। आज मैं आपको जो तरीके बताउगा उन तरीको से आप किसे भी कम्पनी के Laptop का Screenshot ले सकते है चाहे वो HP, Dell, Acer, Lenovo, ASUS या Samsung हो।
अगर आपके Laptop में Windows XP, Windows 7, Windows 8, Windows 8.1, Windows 10 या Windows 11 में से कोई भी Windows Install है। बताये गए तरीकों से आप स्क्रीनशॉट लेने सकते है।
विषय-सूची
Laptop Me Screenshot Kaise Le: लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें? यहां जानें सबसे आसान तरीका
लैपटॉप पर स्क्रीनशॉट लेने के लिए, आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
Method 1: प्रिंट स्क्रीन बटन से
अपने लैपटॉप के Keyboard से Prt sc (Print Screen) Key और MS Paint की मदद से स्क्रीनशॉट ले सकते है।
- सबसे पहले आप उस पार्ट को ओपन करें जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना है।
- इसके बाद आपको Prt sc (Print Screen) का बटन दबा के स्क्रीन को कॉपी कर लेना है
- इसके बाद आपको इसे Paint में जाके Paste (Ctrl+V) कर देना है
- और फिर इमेज को सेव कर देना है
इस तरह आप स्क्रीन शॉट (Screen shot) ले सकते है Prt sc (Print Screen) की और एमएस पेंट (MS Paint) की मदद से।
Method 2: Windows Key + PrtScn बटन से
विंडोज़ लॉगो (windows logo) कुंजी (Key) और प्रिंट स्क्रीन (PrtScn) बटन को एक साथ दबाकर स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है।
- सबसे पहले लैपटॉप में वह विंडो ओपन कीजिए जिसका स्क्रीनशॉट आप लेना चाहते हैं।
- अब विंडोज़ लॉगो (windows logo) की (Key) और प्रिंट स्क्रीन (PrtScn) बटन को एक साथ दबाये।
- अब स्क्रीन थोड़ी देर के लिए मंद हो जाएगी, जिससे पता चलेगा कि स्क्रीनशॉट लिया गया है। अब full screenshot आपके लैपटॉप सेव हो गया है।
- यह स्क्रीनशॉट आपके Pictures के Screenshots फ़ोल्डर में सेव होता है।
Method 3: Snipping Tool से Screenshot ले
अगर आपके Laptop में विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 या फिर विंडोज 11 install है तो आपको इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में Snipping tool (स्निप्पिंग टूल) पहले से install मिलेगा यह विंडोज ओएस का इनबिल्ट सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेर की खासियत ये है कि इससे आप सिलेक्टेड (selected) चीजों का स्क्रीन शॉट भी ले सकते है।
- Search Bar में Snipping tool लिखकर सर्च करे
- अब Snipping tool ओपन करे और new पे क्लिक करे
- अब Mouse का राईट बटन दबाकर रखे और वो screen सेलेक्ट करे जिसका Screenshot आप लेना चाहते है।
- अब राईट क्लिक छोड़ दे
- अब स्क्रीन शॉट को Save के बटन पे क्लिक करके सेव करे।
यह भी पढ़ें,
- Computer Me Screenshot Kaise Le: किसी भी कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट ले? सबसे अच्छा तरीका
- Computer और Laptop में Hindi Typing कैसे करें
Laptop में स्क्रीन शॉट (Screenshot) कैसे ले अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।