Krutidev-10 से Unicode एवं Unicode से Krutidev-10 में Convert करें
Unicode से Kruti Dev (Krutidev) Hindi Font में Convert कैसे करें?
सबसे पहले यूनिकोड बॉक्स में जो भी लिखना चाहते है वह लिखे या Unicode में लिखा टेक्स्ट (शब्द) पेस्ट (Paste) करें ।
अब नीचे “Convert to Krutidev” के बटन पर क्लिक करें।
अब आपका Unicode टेक्स्ट Kruti Dev Hindi Font में Convert हो जाएगा और Kruti Dev टेक्स्ट में Convert टेक्स्ट आपको यूनिकोड बॉक्स में दिखाई देगा जिसे आप कॉपी कर सकते है और जहां जरूरत हो वहां पेस्ट करें।
Kruti Dev Hindi Font से Unicode Hindi Font में Convert कैसे करें?
सबसे पहले कृतिदेव बॉक्स में जो भी लिखना चाहते है वह लिखे या Kruti Dev Hindi Font में लिखा टेक्स्ट (शब्द) पेस्ट (Paste) करें ।
अब नीचे “Convert to Unicode” बटन पर क्लिक करें।
अब आपका Kruti Dev टेक्स्ट Unicode में Convert हो जाएगा और Unicode टेक्स्ट में Convert टेक्स्ट आपको यूनिकोड बॉक्स में दिखाई देगा जिसे आप कॉपी कर सकते है और जहां जरूरत हो वहां पेस्ट करें।