अगर आप जिओ का Sim इस्तेमाल करते है और आपके मन में सवाल आ रहा है कि Jio Ka Recharge Kaise Check Kare तो आज के इस पोस्ट में आपको कई तरीके बताउगा जिससे आप अपने जिओ सिम का रिचार्ज चेक कर पाओगें कि आपके Jio Number पे अभी कितने दिन का Recharge, कितने MB या GB अभी बचा है।

Jio Ka Recharge Kaise Check Kare: अपने Jio नंबर का रिचार्ज कैसे देखें, पूरी जानकारी
Jio का रिचार्ज चेक करने के कई तरीके हैं। यहां नीचे कुछ आसान तरीके दिए गए हैं:
1. MyJio App के माध्यम से:
- सबसे पहले, MyJio App को डाउनलोड करें या अगर पहले से इंस्टॉल है तो उसे ओपन करें।
- अब अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
- अब होम स्क्रीन पर आपको आपके प्लान की जानकारी मिलेगी, जैसे कि आपकी Plan Validity और बचे हुए डेटा की जानकारी।

- अब Myjio App Open करें।
- अब ऊपर Profile icon पे क्लिक करें।
- अब My plans पे क्लिक करें।
- अब आपको यहाँ आपके jio number की Plan की पूरी जानकारी मिल जायेगीं।

2. SMS के द्वारा:
- अपने Jio नंबर से BAL लिखकर 199 पर भेजें।
- अब आपको SMS आएगा जिसमे आपके Recharge Plan की Details जैसे- आपका Jio Number, प्लान की वैलिडिटी, बैलेंस और Plan expiry की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यह सेवा मुफ्त है।
3. कस्टमर केयर के माध्यम से:
- अपने Jio नंबर से 199 या 1991 या 198 या 18008899999 पर कॉल करें और IVR (Interactive Voice Response) निर्देशों का पालन करें। फिर आपको Voice द्वारा आपके रिचार्ज की जानकारी बताई जायेगी।

- यदि आप चाहे तो Jio Customer Care से Call पर भी आपने Recharge के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।
4. Miss Call के द्वारा:
- अपने Jio नंबर से 1299 पे Miss Call दे। Call जाते ही कॉल कट हो जाएगा और फिर आपको Massage आएगा जिसमे आपके प्लान की जानकारी मिलेगी, जैसे कि आपकी Plan Validity, SMS और बचे हुए डेटा की जानकारी।
मेरा जिओ का रिचार्ज कब खत्म होगा कैसे पता करे
आप अपने Jio नंबर से 1299 पे Miss Call दे। फिर आपको Massage आएगा जिसमे Recharge Plan और Balance Details के साथ – साथ आपको Plan expiry date दी गई रहेगी यानि कि रिचार्ज कब खत्म होगा उसकी जानकारी भी पता चल जायेगा। जैसा कि आप इस Screenshot में देख सकते है – कि इस जिओ का नंबर रिचार्ज कब खत्म होगा Date की साथ – साथ आपको Time भाई बताई जायेगी।

उम्मीद है आपको “Jio Ka Recharge Kaise Check Kare” ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।