ICC Champions Trophy 2025 Live Streaming telecast tv channel

ICC Champions Trophy 2025, का महासंग्राम 19 फरवरी 2025 दिन बुधवार से शुरू हो रहा है इस Tournament में 8 टीमें भाग ले रही है। आज के इस पोस्ट में हम जानेगें कि ICC Champions Trophy 2025 Live Streaming Match telecast किस TV Channel और किस App पर होगा।

ICC Champions Trophy 2025 Live Streaming telecast tv channel

ICC Champions Trophy 2025 क्या है?

2025 ICC Champions Trophy, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 9th edition (नौवां संस्करण) है। इसकी मेज़बानी पाकिस्तान कर रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ODI (One Day International) format में खेला जाएगा।

ICC Champions Trophy 2025 Live Streaming Info

तो चलिए अब हम जानते है कि ICC Champions Trophy 2025 के सभी Match की Live Streaming किस App और किस TV Channel पे होगी India में। और आप कैसे ICC Champions Trophy 2025 Live देख सकते हो (How to Watch ICC Champions Trophy 2025 in India)।

ICC Champions Trophy 2025 का Official Broadcaster Rights Star Sports Network के पास है और Official Broadcaster Digital Streaming Partner Disney+Hotstar है।

Where to watch ICC Champions Trophy 2025 match live on TV in India?

2025 ICC Champions Trophy के सभी Match को India में Star Sports Network के TV Channel Star Sports पर Live Telecast किया जाएगा।

Where To Watch ICC Champions Trophy 2025 match Live Streaming On OTT in India

ICC Champions Trophy 2025 के सभी Match को India में Live streaming Disney+Hotstar App पर Live Stream किया जाएगा। आप ICC Champions Trophy 2025 के Match को English, Hindi, Tamil, Telugu और Kannada Language में देख सकते है।

Where to watch ICC Champions Trophy 2025 match live for free in India?

आप DD Sports के TV Channel पर बिलकुल Free में English + Hindi Language में ICC Champions Trophy 2025 के Match को Live देख सकते है। लेकिन आप DD Sports के TV Channel उन्ही मैच को देख पाएगें जो India के साथ हो रहा होगा। जैसे:-

TV and Streaming Details:

CountryTV ChannelLive Streaming
IndiaStar Sports NetworkDisney+ Hotstar App

ICC Champions Trophy 2025 Schedule (Date, Time, Venue)

तारीखमैचग्रुप/स्टेजसमय (IST)वेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत बनाम बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत बनाम पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवारभारत बनाम न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

Knockout Stage:

तारीखमैचग्रुप/स्टेजसमय (IST)वेन्यू
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1सेमीफाइनलदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवारसेमीफाइनल 2सेमीफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारविजेता सेमीफाइनल 1 बनाम विजेता सेमीफाइनल 2फाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

📌 नोट:

  • भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।
  • यदि भारत सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है, तो वह भी दुबई में आयोजित होगा
  • अन्य सभी मैच पाकिस्तान के विभिन्न स्टेडियमों में खेले जाएंगे।

ICC Champions Trophy 2025 Full Squads

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment