How to Use PhonePe in Hindi – यहां जानें पूरा तरीका

How to Use PhonePe in Hindi: आजकल बहुत सारे App है जिसकी सहायता से Online Shopping Payment, Phone Bill, Electric Bill, Money Transfer, DTH Recharge और Mobile Recharge कर सकते है। जैसे – Paytm और Google Tez (Google Pay) आदि। आज मैं आपको PhonePe App के बारे में बताउगा।

How to Use PhonePe in Hindi - यहां जानें पूरा तरीका

अगर आप PhonePe App use करोगे तो आप Paytm और Google Pay को भूल जाओगे, PhonePe App High security के साथ तैयार किया गया है और आप फोन पे से पैसे भी कमा सकते हो। Phonepe Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है।

PhonePe App क्या है? – What is PhonePe App in Hindi

PhonePe App एक e-Payment mobile App है जिसकी मदद से आप mobile रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, Electric Bill भर सकते है और payment भेज सकते है, receive कर सकते है और online payment भी कर सकते है। ये UPI पर भी वर्क करता है आप आसानी इसे इसकी मदद से अपने bank account में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो।

इसे Flipkart ने Launch किया है जो हमारे देश कि सबसे बड़ी e-Commerce Company है। PhonePe एक UPI (Unified Payments Interface) Based App है। PhonePe App हिंदी, अग्रेजी, मराठी, तमिल,और बंगाली भाषाओं को Support करता है |

PhonePe App की सबसे अच्छी बात – फोनपे में हमेशा Offer चलता रहता है अगर आप इसके Offer के Rule के हिसाब से Mobile Recharge , Money Transfer और Electric Bill आदि कुछ भी करते हो तो आपको तुरंत ही Cashback दे देता है दुसरे एप्प की तरह नही है कि आपको 24 घंटे में देगा। ये PhonePe की सबसे अच्छी बात है।

अगर आप पहली बार फोनेपे एप्प के बारे में सुन रहे हो तो अभी इस पर account बना लीजिये इससे आपको फायदा होगा। जैसे ही आप account बनोगे 100 रूपए तुरंत मिल जायेंगे। अब चलिए फोनेपे app पर account बनाने के बारे में जानते है।

PhonePe App में अकाउंट कैसे बनाये | PhonePe कैसे चालू करें?

दोस्तों अब हम PhonePe App कैसे Use करे इसके बारे में बताने जा रहे है, यहाँ सबकुछ Step By Step बता रहा हूँ आप सारे Step को Follow करे। how to create phonepe account:

Step 1: PhonePe App Download & Install

दोस्तों सबसे पहले आप अपने फ़ोन में PhonePe App को Download करे और अपने mobile phone में install करे।

  1. PhonePe App को Open करे और REGISTER NOW पर क्लिक करे।
  2. अब Create PhonePe Account का interface आ जायेगा यहाँ पे आपको अपना Phone Number, Full Name, E- mail address और 4 Digit Password डालना है (ये Password आपको याद रखना है Sing In करते समय डालना पड़ेगा) इसके बाद CONTINUE पे क्लिक करना है।
  3. अब आपको Language Select करना है और DONE पे क्लिक करना है अब आप Phonepe में Login हो चुके है और आपके समाने PhonePe का Dashboard Open हो जाएगा।

Note – जिस मोबाइल नंबर से आप फोनपे अकाउंट बना रहे है वह मोबाइल सिम उसी फ़ोन में होना चाहिए उसमे 1.5 रुपये। आप के मोबाइल नंबर पे OTP आएगा जिससे आप का अकाउंट Verify होगा।

Step 2: Add Bank Account

PhonePe App में REGISTER करने के बाद आपको अपना Bank Account Add करना है (ऊपर Bank Account Add का Option Show होगा)

  1. सबसे पहले आप Add Bank Account पर क्लिक कर दे अब आप अपना Bank Select करे | अब कुछ समय Fetching होगा अब एक Box Open होगा जिसमे आपको अपने ATM का Expiry Date डालना है | और फिर VERIFY पे क्लिक कर देना है।
  2. अब आप से BHIM UPI PIN के बारे में पूछेगा आप SET BHIM UPI PIN पर क्लिक करके 6 Digit का UPI PIN बना लीजिए। (ये PIN आपको किसी के साथ शेयर नहीं करना है ये पिन अब आप कोई भी Recharge & Pay Bills और Money Transfer आदि करेगे तो आपको UPI PIN डालना पड़ेगा इसके बगेर कोई भी Transactions Successful नहीं होगा।)

PhonePe से पैसे कैसे भेजे – How to send money from PhonePe in Hindi

PhonePe से पैसे भेजने के 4 तरीके है आप को Home पर ही सभी Option दिख जायेगे।

  1. Contact Number: जिस नंबर से PhonePe Account बना है आप उस नंबर पे पैसे भेज सकते है।
  2. UPI ID: आप किसी भी UPI ID पर पैसे भेज सकते है बस आपको उस व्यक्ति का UPI ID मालूम हो।
  3. Bank account: तीसरा तरीका और Bank Account की मद्दत से पैसे भेज सकते है।
  4. UPI Number : जिसको पैसे भेजना है उसका UPI Number डालकर पैसे भेज सकते हो।
Note:- आपको पैसे भेजने से पहले Contact number, UPI ID और Bank account सेव करना होगा।

फोन पे से पैसे कैसे कमाए – how to earn money from phone pe in Hindi

Phonepe earning app भी है आप PhonePe App से Unlimited पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको अपने Friend को Invite करना होगा। दोस्तों आप अपनी Referral link को अपने दोस्त और परिवार वालो के साथ Share करे। अगर कोई भी व्यक्ति आपके link से App को Download करता है और अपना पहला Payment करता है तो आपको 100 रुपये मिलेगे।

आप अपना Referral link अपने ब्लॉग, वेबसाइट, Youtube Channel, सोशल मीडिया के जरिये Promote कर सकते हो।

Phonepe Customer Care Number (फोनपे हेल्पलाइन नंबर)

Phonepe के Customer Care से किसी भी प्रकार से Help के लिए आप उनके Helpline Number – 080-68727374 / 022-68727374 पर फोन कर सकते है और अपने प्रश्न का उत्तर पा सकते है।

  • PhonePe Helpline Number – 080-68727374 / 022-68727374

FAQ: phonepe App से संबंधित प्रश्न – उत्तर

Phonepe Kis Desh Ki Company Hai?

Phonepe भारत (India) देश की कंपनी है जिसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है।

Phonepe ki history kaise delete kare

Phonepe की transaction history नहीं delete किया जा सकते है।

अगर कोई भी Question आपके मन में है तो आप Comment में पूछ सकते है। दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको PhonePe App (How to Use PhonePe in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर पोस्ट पसंद आई हो तो Share जरुर करना।

Leave a Comment