गैस सब्सिडी कैसे चेक करें एचपी, भारत और इंडेन गैस का पैसा मिल रहा या नहीं?

Bharat, HP & Indane Gas Subsidy Check Status Online: आज के इस पोस्ट में हम जानेगें कि आप अपने गैस (Gas) की सब्सिडी (Subsidy) कैसे चेक (Check) कर सकते है। चाहे आपका गैस का कनेक्शन चाहे जिस कम्पनी का हो। गैस सब्सिडी कैसे चेक करें यहाँ नीचे आपको Step By Step सभी तरीके बताये गए है

गैस सब्सिडी कैसे चेक करें एचपी, भारत और इंडेन गैस का पैसा मिल रहा या नहीं?
गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

जिससे आप Bharat Gas (भारत गैस), HP Gas (एचपी गैस) और indane Gas (इंडेन गैस) का गैस सब्सिडी चेक कर सकते है घर बैठे कि LPG सिलेंडर पर सब्सिडी का पैसा मिल रहा या नहीं?। How To Check Online LPG Subsidy Status Indane, HP, Bharat Gas.

भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करें | How to check Bharat Gas Subsidy

स्टेप 1: सबसे पहले आप my.ebharatgas.com पर जाए

दोस्तों सबसे पहले आपको my.ebharatgas.com पर जा कर Registration कर लेना है।

स्टेप 2: अब आपको ऊपर Sign In पर क्लिक करना है और फिर Login Id, Password और दिए हुए Captcha code को Fill करना है फिर नीचे Login के बटन पर क्लिक कर देना है।

Bharat गैस सब्सिडी कैसे चेक करें | How to check Bharat Gas Subsidy

स्टेप 3: अब आप बाईं तरफ View Cylinder Booking History पर क्लिक करे।

Bharat गैस सब्सिडी कैसे चेक करें | How to check Bharat Gas Subsidy

अब आपके सामने Refill History का लिस्ट आ जाएगा। आपको यहाँ सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे Order Date, Order No., Cylinder Quantity, Status, Delivery Date Cash Memo amount, Subsidy Amount, Subsidy transfer status आदि।

Bharat गैस सब्सिडी कैसे चेक करें | How to check Bharat Gas Subsidy

एचपी गैस सब्सिडी कैसे चेक करें | How to check HP gas subsidy

स्टेप 1: सबसे पहले आप myhpgas.in पर जाए

दोस्तों सबसे पहले आपको myhpgas.in पर जा कर Registration कर लेना है।

स्टेप 2: अब ऊपर Sign In पर क्लिक करे फिर Mobile No. / E-Mail ID और Captcha Code डालकर Login के बटन पर क्लिक करे। और फिर Password डालकर Login के बटन पर क्लिक करें।

HP गैस सब्सिडी कैसे चेक करें | How to check HP gas subsidy

स्टेप 3: अब आप बाईं तरफ View Cylinder Booking history / Subsidy transferred पर क्लिक करे।

HP गैस सब्सिडी कैसे चेक करें | How to check HP gas subsidy

अब आपके सामने View Cylinder Booking History / Subsidy transferred का लिस्ट आ जाएगा। आपको यहाँ सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे Order Date, Order Ref No, Order No, No. of Cylinder, Status, Date, Cash Memo No, Cash Memo Amount, Cash Memo Date, Subsidized Cylinder, Subsidy Amount, Transfer Status, Payment Type, Bank Name और Bank A/c No आदि।

यदि आपका मोबाइल नंबर registered है तो, जब आपका Subsidy आएगा तो आपको आपके मोबाइल नंबर पे Message आज जाएगा कि आपको किस सिलेंडर का कितना सब्सिडी और किस बैंक अकाउंट में भेजा गया है। जैसा कि आप Message का Screenshot देख सकते है।

इंडेन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें | How to check indane gas subsidy

तो चलिए अब जानते है है कि इंडेन गैस का सब्सिडी कैसे चेक कर सकते है Step By Step.

दोस्तों सबसे पहले आपको myindane.in पर जा कर Registration कर लेना है।

स्टेप 1: सबसे पहले आप myindane.in पर जाए और Give your feedback online पर क्लिक करे।

इंडेन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें, How to check indane gas subsidy

स्टेप 2: अब LPG पर क्लिक करे।

इंडेन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें, How to check indane gas subsidy

स्टेप 3: अब Category में Subsidy Related (PAHAL) पर क्लिक करे। और फिर Sub-Category में Subsidy not received पर क्लिक करें।

इंडेन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें, How to check indane gas subsidy

स्टेप 4: अब यहाँ पर आप Registered Mobile Number या LPG ID डाले और SUBMIT के बटन पर क्लिक करें।

इंडेन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें, How to check indane gas subsidy

अब आपके सामने सभी Details आ जायेगें। जैसे – Name, Mobile Number, Pin Code, State, District और Distributor Name.

और फिर नीचे आपको transaction से सम्बन्धित जैसे – S No, Order Number, Order Date, cyl Quantity, _Delivery Date, Subsidy Amount, Cash Memo No, Cash Memo Date, Subsidy Status, Bank DOS, Bank Account Number, Bank Name भी आ जायेगा।

जिस भी Order के सामने आपको Bank Account Number दिख रहा है उस गैस सिलेंडर (gas cylinder) का Subsidy आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया गया है आप अपने बैंक में जाकर बैंक पासबुक को प्रिंट करा सकते है। यहाँ आपको लास्ट 5 सब्सिडी की Details दिखाई देगी।

इंडेन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें, How to check indane gas subsidy
Note :— जिस Order के सामने आपको Bank Account Number नहीं दिख रहा है उस गैस सिलेंडर (gas cylinder) का Subsidy आपके बैंक अकाउंट में अभी नहीं गया है वह अभी pending में है जल्द ही आपके Bank Account Number में उसका भी Subsidy भेज दिया जायेगा।

ध्यान दे:— अगर आपके गैस की सब्सिडी नहीं आ रहा है तो आप Complaint भी कर सकते है।

यह भी पढ़ें,

अगर आपको यह पोस्ट “गैस सब्सिडी कैसे चेक करें (Gas Subsidy Check)” पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment