दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम गाड़ी का चालान कैसे चेक करें (Gadi Ka Chalan Kaise Check Kare) यह विस्तार से जानेगें। जब कोई व्यक्ति यातायात के नियमों का पालन नहीं करता है और गाड़ी (वाहन) को सड़क पर चलता है और वह ट्रैफिक (यातायात) नियमों का उल्लंघन करता पकड़ा जाता है तो उसका चालान (Chalan) कट जाता है यानि कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने के रूप में उससे कुछ राशि (पैसे) वसूली जाती है जुर्माने के रूप में जिससे व फिर कभी यातायात नियमों का उल्लंघन न करें।
how to check vehicle e-challan step by step. इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आप टरसाइकिल, बाइक आदि गाड़ी के चालान को चेक करे सकते है।
किसी भी गाड़ी का Challan जब बनाया जाता है तो RC के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होता है उस पर एक SMS भेज दिया जाता है उस SMS में Challan Number और Challan का Amount दिया होता है। जैसा नीचे फोटो में है।
विषय-सूची
गाड़ी का चालान कैसे चेक करें, जानें पूरी प्रक्रिया
तो चलिए अब हम जानते है कि आप कैसे गाड़ी का चालान कैसे चेक कर सकते है कि आपके गाड़ी का चालान कटा है या नहीं। यहाँ नीचे आपको इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।
Challan Check by Challan Number
स्टेप 1: सबसे पहले आप परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan जाए।
स्टेप 2: अब यहाँ पर आपको Challan Number वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 3: अब यहाँ Challan Number डाले।
स्टेप 4: फिर दिए गए Captcha को भरे और फिर नीचे GET DETAIL के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे यहाँ भरे और नीचे SUBMIT पर क्लिक करें।
अब नीचे आपकी Challan की Detail आ जाएगी। यहाँ पे आपको DL/RC Number, Challan No., State, Challan Date, Challan Amount दिख जायेगा आप PAY NOW के बटन पर क्लिक करके Challan Pay कर सकते है।
Challan Check by Vehicle Number: गाड़ी का नंबर से चालान कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले आप परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan जाए।
स्टेप 2: अब Vehicle Number के ऑप्शन को सेलेक्ट करे
स्टेप 3: अब यहाँ Vehicle Number (गाड़ी नंबर) और Chassis Number (Last 5 Characters) या Engine No. (Last 5 Characters) डाले फिर दिए गए Captcha को भरे और फिर नीचे GET DETAIL के बटन पर क्लिक करें।
अब नीचे आपकी Challan की Detail आ जाएगी। यहाँ पे आपको DL/RC Number, Challan No., State, Challan Date, Challan Amount दिख जायेगा आप PAY NOW के बटन पर क्लिक करके Challan Pay कर सकते है।
Challan Check by DL Number: ड्राइविंग लाइसेंस पर चालान कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले आप परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan जाए।
स्टेप 2: अब DL Number (ड्राइविंग लाइसेंस) के ऑप्शन को सेलेक्ट करे
स्टेप 3: अब यहाँ DL Number (ड्राइविंग लाइसेंस) डाले और फिर दिए गए Captcha को भरे और फिर नीचे GET DETAIL के बटन पर क्लिक करें।
अब नीचे आपकी Challan की Detail आ जाएगी। यहाँ पे आपको DL/RC Number, Challan No., State, Challan Date, Challan Amount दिख जायेगा आप PAY NOW के बटन पर क्लिक करके Challan Pay कर सकते है।
नोट:— अगर Challan Status में Challan Not Found लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब है कि कोई भी Challan आपके Vehicle (गाड़ी) या DL (ड्राइविंग लाइसेंस) पर नहीं है।
यह भी पढ़ें,
- Bharat, HP & Indane Gas: गैस सब्सिडी कैसे चेक करें
- Kaise Pata Kare Ki Phone Hack Hai Ya Nahi: मेरा फोन हैक है या नहीं
- PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare: घर बैठे चेक करें ₹ 2,000 रुपया आपको मिला या नहीं
अगर आपको यह पोस्ट “गाड़ी का चालान कैसे चेक करें” पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।