इंटरनेट पर आपके ब्लॉग या वेबसाइट की पहचान के लिए आपके पास एक नाम होना चाहिए जिसे हम डोमेन नाम (Domain Name) कहते है, डोमेन नेम से ही आपके वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान होती है जिस तरह से लोग आपको आपके नाम से जानते है उसी तरह इंटरनेट पर आपके वेबसाइट या ब्लॉग को डोमेन नाम (Domain Name) से पहचानते हैं।
अभी भी बहुत से लोग हैं जिन्हें डोमेन नाम क्या है (Domain Name kya hai) डोमेन नाम कितने प्रकार के होते है?, टॉप लेवल डोमेन (Top Level Domain) और सेकंड लेवल डोमेन मे क्या अंतर है, थर्ड लेवल डोमेन क्या है? नहीं जानते हैं। अगर आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते हैं तो आपको डोमेन नाम के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। What is a Domain Name?
विषय-सूची
डोमेन नाम क्या है (Domain Name Kya hai)
डोमेन नेम एक नाम होता है जो की हमारे ब्लॉग या वेबसाइट की पहचान होती है। इंटरनेट की भाषा मे कहे तो डोमेन एक एड्रेस (address) होता है इसी एड्रेस की मदद से लोग आपके वेबसाइट या ब्लॉग तक पहुँचते हैं, पहचानते हैं और आपके वेबसाइट को देख सकते है।
आपने ब्लॉग या वेबसाइट के नाम के आगे .com, .in, .net, .co, .info, .online आदि कुछ इस प्रकार के टाइप देखे होंगे अगर आप इन सब का मतलब नहीं जानते है तो आपको जानना बहुत ही जरुरी है तो आइये इन का मतलब एक – एक करके जान लेते है।
डोमेन नाम (Domain Name) के प्रकार :
टॉप लेवल डोमेन्स (Top Level Domains)
टॉप लेवल डोमेन्स (Top Level Domains) की कीमत ज्यादा होती है गूगल सर्च इंजन और दुसरे सर्च इंजन टॉप लेवल डोमेन को ज्यादा प्राथमिकता देते है हर एक Domain Name एक Top Level Domain Name के साथ खत्म होता है जैसे indiasikho.com मे .com एक Top Level Domain है उदाहरण जैसे :
- .Com ( Commercial sites के लिए )
- .Org ( Organization sites के लिए )
- .Edu ( Education sites के लिए )
- .Gov ( Government sites के लिए )
कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन्स (CcTLD)
कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन (Country code top-level domain) भी एक तरह का (Top Level Domains) ही होता है बस अंतर इतना होता है कि अगर आप इस लेवल के डोमेन को खरीदते है तो कोई भी देख के ही बता सकता है कि आपकी वेबसाइट किस Country (देश) की है Country code top-level domain तब चुनते है जब आपका लक्ष्य एक Country का हो मतलब यदि आप चाहते है कि आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर जो भी यूजर मिले वो इंडिया से हो तो आप .in डोमेन खरीद सकते है जैसे :
- .in (India के लिए )
- .us ( United States के लिए )
- .br (Brazil के लिए )
- .af (Afghanistan के लिए)
- .au (Australia के लिए)
- .lk ( Sri Lanka के लिए)
- .pk ( Pakistan के लिए)
सेकंड लेवल डोमेन्स (Second Level Domains)
सेकंड लेवल डोमेन (Second-level domain) टॉप लेवल डोमेन से पहले लिया जाता है ये एक तरह का नाम (Name) होता है जैसे – कि indiasikho.com मे Indiasikho सेकंड लेवल डोमेन है और .com टॉप लेवल डोमेन (Top Level Domain) है
थर्ड लेवल डोमेन्स ( Third level Domains )
थर्ड लेवल डोमेन (third-level domain), सेकंड लेवल डोमेन (Second Level Domain) से पहले आता है जिसे हम सबडोमेन (Subdomain) भी कहते है सबडोमेन आप फ्री मे बना सकते है इसके लिए आपको कुछ खरीदने की जरुरत नहीं है अगर आपके पास एक डोमेन है तो आप उसका Subdomain आसानी से बना सकते है जैसे – English.indiasikho.com इसमे english एक Subdomain है और hi.indiasikho.com इसमे (hi) हिंदी एक Subdomain है।
निष्कर्ष,
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना डोमेन नेम क्या है (Domain Name Kya hai) और डोमेन कितने प्रकार के होते है? अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए।
- Website Par Traffic Kaise Laye | Blogger Par Traffic Kaise Badhaye
- Paise Kamane Wali Website – ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके।