ऑनलाइन डिमैट अकाउंट कैसे खोलें | Demat Account Kaise Khole

अगर आप Stock Market से Stock खरीदना और बेचना चाहते है तो आप Online Demat Account खोल कर Stock को खरीदना या बेचना है। इस आर्टिकल Demat Account Kaise Kholen को आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए। आप घर बैठे और अपने मोबाइल और कंप्यूटर से ही, जान सकते है कि डीमैट अकाउंट क्या होता है और ऑनलाइन डिमैट अकाउंट कैसे खोलें।

Demat Account Kaise Kholen

डीमैट अकाउंट क्या होता है

Stock Market में Stock खरीदने और बेचने के लिए आपको Demat प्लस Trading Account (ट्रेडिंग अकाउंट) की जरूरत होती है। Trading Account से Stock को खरीदते (Buy) और बेचते (Sell) हैं जबकि वह Demat Account में Store होता है।

जैसे कि आप एक बैंक में अकाउंट Open करके उसमें पैसे रखते हैं। वैसे ही एक आप डिमैट अकाउंट Open करके उसमें आपके Stock को रखा जाता है। वैसे तो बहुत सारे अच्छे Stock Brokers हैं लेकिन Long Term के लिए मैं Angel One को ही Use करता हूं। Angel One 25 सालों से ज्यादा पुराना है और इसके Chargers भी काफी कम है।

नीचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये और Online डिमैट अकाउंट Angel One पर खोल ले:

ऑनलाइन डिमैट अकाउंट कैसे खोलें। Demat Account Kaise Kholen Step By Step

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से Angel One App को Download करके Install कर लेना है।

Step 2. Angel One App को खोले और नीचे REGISTER बटन पर क्लिक करें। अब आपको यहाँ पर सारा Details भरना है।

Step 4. अब आप Google के बटन पर क्लिक करें। और अपना Email ID Select करें। और Email ID को Verify करें।

Step 5. अब आप CAMERA वाले बटन पर क्लिक करें।

अपने PAN Card की फोटो खीचना है और नीचे Use This Photo के बटन पर क्लिक करें।

Step 6. PAN Card Upload होने के बाद में आपको PAN Number, Date of birth और Father’s name डालकर नीचे CONFIRM पर क्लिक करना है।

Step 7. अब आपको यहाँ अपना बैंक Details Add करना है। Bank Select करते ही नीचे पूछता है कि इस बैंक से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसे सेलेक्ट करके नीचे CONTINUE बटन पर क्लिक करना है।

Step 8. अब आपके सामने उस नंबर से जितने भी Account खुले है वो आ जायेगें जिस भी अकाउंट को आप Angel One App से लिंक करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करे और नीचे CONTINUE पर क्लिक करें।

Step 9. अब आपको अपने Aadhar card से ही Online KYC कराना होगा अब आपको Yes, Aadhaar linked to mobile number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब यहां पर आपको अपने आधार कार्ड का नंबर डालना है और नीचे NEXT पर क्लिक कर देना है अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को यहां पर डाल देना है और नीचे Continue पर क्लिक कर देना है

Step 10. अब नीचे Allow बटन पर क्लिक कर देना है

Step 11.अब यहां पर आपको अपना personal information डालना है और नीचे Proceed बटन पर क्लिक करें

Step 12. अब यहां पर आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है सबसे पहले आपको एक सेल्फी अपनी लेनी है इसके बाद एक सिग्नेचर अपलोड करना है इसके बाद नीचे प्रोसीड पर क्लिक कर देना है

Step 13. अब आपको Yes, I want to active now वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आप यहां पर अपनीincome proof document upload करेंगे आप बैंक अकाउंट का statement upload कर सकते हैं 6 months का।

अब आपको नीचे PROCEED TO E-SIGN के बटन पर क्लिक करें यहां पर आपको NSDL कि Terms & Conditions को एक्सेप्ट करना है

अब यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है उसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आप यहां पर डालें और नीचे Summit पर क्लिक कर दें

Application Submit करने के बाद आप 24 से 48 घंटे इंतजार कीजिए इसके बाद आपका Angel One Account Active हो जाएगा फिर आप Stock खरीद या बेच सकते हैं।

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Demat Account से सम्बंधित, ऑनलाइन Demat Account Kaise Kholen वो क्लियर हो गए होंगे।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि वो लोग भी इसके बारे मे जान सकें।

Leave a Comment