कैसे Check करें कि Aadhaar Card में Mobile Number Update हुआ है या नहीं

आज के इस पोस्ट में हम जानेगें कैसे Check करें कि Aadhaar Card में Mobile Number Update हुआ है या नहीं। दोस्तों जब आप आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट या चेंज (Change) करते है तो Update होने में 24 से 48 घंटे लगते है।

कैसे Check करें कि Aadhaar Card में Mobile Number Update हुआ है या नहीं

Aadhaar Card में Mobile Number Update हुआ है या नहीं इसे Online चेक करना बहुत ही आसान है इसे आप घर बैठे अपने Mobile और Computer / Laptop से भी कर सकते हो। नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

कैसे Check करें कि Aadhaar Card में Mobile Number Update हुआ है या नहीं

स्टेप 1: सबसे पहले आप आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाए

स्टेप 2: अब आप नीचे Check Aadhaar Validity पर क्लिक करें

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check kare

स्टेप 3: अब आप अपना Aadhaar Number और Captcha डालकर नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check kare

स्टेप 4: अब आपके सामने इस तरह का Screen आएगा। Mobile के सामने आपके लास्ट के जो तीन अंक दिखाई दे रहा है वाही Mobile Number है जो आपने Update कराया है

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check kare
नोट— मोबाइल के सामने जो तीन अंक दिखाई दे रहा हैं और आपके जिस मोबाइल नंबर के लास्ट में वाही सेम नंबर हो वही मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में अपडेट हुआ हैं।

अगर आपको Mobile के सामने null लिखा हुआ आ रहा हैं तो इसका मतलब हैं कि इस आधार कार्ड में अभी आपका Mobile Number Update नहीं हुआ हैं।

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check kare, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें

निष्कर्ष,

हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपना Aadhaar Card में Mobile Number Update हुआ है या नहीं यह Check कैसे किया जाता है यह जान गए होगें।

यह भी पढ़ें,

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।

Leave a Comment