Brave Browser Install कैसे करे और इसे कैसे Use करे?

आपने Google Chrome, UC Browser, Firefox Browser और Opera Browser को बहुत यूज़ किया होगा पर आज मैं आपको Brave Browser के बारे में बताउगा जो इस सभी Browser से बहुत अच्छा है। Brave Browser में आपको Google Chrome, UC Browser और Firefox Browser आदि से अधिक फीचर देता है जैसे – Ad Blocker, include https , Malware Attacks आदि। brave browser in hindi.

Brave Browser Install

Brave Browser क्या है?

Brave Browser Windows, Android, iOS और Mac आदि सभी के लिए available है | Brave Browser आपके Personal Data को चोरी होने से बचाता है | Brave Browser में आपको Ad Blocker का Option मिलाता है

अगर आप Ad Blocker को Enable करते है तो सभी Website में जो Ads show होती है वो नहीं show होगी अगर आप Brave Browser use करते है तप आपके computer , laptop और Mobile में virus (malware) नहीं आएगा ये इक प्रकार से antivirus की तरह काम करता है ऐसे ही बहुत सारे Feature है Brave Browser में।

Brave Browser लगभग सभी Windows में काम करता है जैसे : Windows 7, Windows 8, Windows 10 और Windows 11.

brave browser is safe or not

Brave Browser 100% Safe Or Secure Browser. . यह third-party के ads (विज्ञापनों) और trackers को डिफ़ॉल्ट रूप से blocks कर देता है, जो users की गोपनीयता (Privacy)और सुरक्षा (security) की रक्षा करने में मदद करता है।

Q. Brave Browser Is From Which Country?

Answer: California

Brave Browser को Download और Install कैसे करे ?

दोस्तों अब मैं आपको Brave Browser को Download और install करना बताउगा Brave Browser को Download और install करना बहुत ही आसान है Brave को आप कुछ ही Step में आप Download और install कर सकते है |

1. सबसे पहले आप Brave Browser के Website पे जाये |

2. अब आप DOWNLOAD BRAVE Button पर क्लिक करे |

अब Brave Browser DOWNLOAD होना शुरू हो जाएगा और थोड़ी देर में DOWNLOAD हो जायेगा ये windows के लिए 142MB की है और android mobile के लिए Brave App 32MB की है |

आप DOWNLOAD BRAVE के Button पर क्लिक करके mobile और windows दोनों के लिए DOWNLOAD कर सकते है अगर आप मोबाइल link पे क्लिक करेगे तो आप Google Play Store में आ जायेगे और यदि आप computer और laptop से DOWNLOAD BRAVE पे क्लिक करेगे तो आप के PC और Laptop में Brave Browser download हो जायेगा गा |

Brave Browser download होने के बाद आप उस पर दो बार क्लिक करेगे तो Brave Browser install होना शुरू हो जायेगा और थोड़ी देर बाद Brave Browser आपके computer में install हो जाएगा |अब आप सभी Browser की तरह ही Brave Browser को इस्तेमाल कर सकते है पर अब आप Brave Browser की कुछ Feature के बारे में जान लीजिए |

Brave Browser के Feature को कैसे इस्तेमाल करे ?

दोस्तों अब आपने अपने Computer , laptop और mobile में Brave Browser DOWNLOAD करके install कर लिया होगा अब आप अपने Brave Browser को Open करे mobile और computer दोनो में same तरीका है Follow Step –
जैसे ही आप Brave Browser को open करेगे आपको ऊपर Brave Browser का Logo दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है अप आप के सामने कुछ option show होगे

1. Block Ads –

अब आप यहाँ पे Block Ads का option select करो अब आप जो भी website open करेगे और उस website पे जो Ads आती है वो अब Ads उस website पे नहीं show होगी Brave Browser में कोई भी साईट को open करोगे किसी भी website पर अब Ads नहीं आयेगा |

2. HTTPS Everywhere –

Https Everywhere को enable करने पर आप अगर गलती से unsafe website को open करेगे तो वह website open नहीं होगा |

3. Block Phishing/Malware –

इस option को enable जरुर करे ताकि आपके computer और laptop में Virus न आए | ऐसे ही बहत सारे फीचर है Brave Browser में जिसे आप यूज़ का सकते है Brave Browser के ऊपर right Sid में menu का option है उस पर क्लिक करे फिर settings पर क्लिक करे आपको सारे option दिख जायेगे |

तो दोस्तों अब आप को Brave Browser के बारे में पता चल गया होगा मुझे उम्मीद है आप एक बार जरूर Brave Browser यूज़ करेगे | अगर पोस्ट पसंद आई हो तो सभी दोस्तो के साथ Share जरुर करना और अगर को भी Question आपके मन में है तो आप Comment में पूछ सकते है |

Leave a Comment