Bhai Ko Birthday Wish Kaise Kare in Hindi & English: दोस्तों जब भी हमारे बड़े भाई या छोटे भाई का जन्म दिन (Birthday) होता है तो हम उस दिन उसे कुछ Gift देते है और घर पर कुछ नया पकवान बनवाते है और साथ में भाई के Birthday को यादगार बनाने के लिए केक (cake) काटे है और अपने यार – दोस्त और परिवार के साथ केक और बने हुए पकवान को कहते है। Happy Birthday.
भाई को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए WhatsApp, Instagram, Twitter (X) और Facebook पर Story लगते है और साथ में भाई को “जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं” भी भेजते (Send) है।
Bhai Ko Birthday Wish Kaise Kare in Hindi & English: भाई को जन्मदिन की शुभकामना कैसे दें
अगर आप अपने भाई के जन्मदिन पर कुछ खूबसूरत और बढ़िया मैसेज भेजना चाहते हो तो नीचे आपके लिए कुछ खूबसूरत Hindi (हिंदी) & English मैसेज दिया गया है जिसे आप आने भाई के जन्म दिन पर उसे भेज सकते है और भाई को Birthday Wish कर सकते है
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं 🎂🎁💐🎂🍫🍬🍭🍦🍨🍧
Wishing You a Very Happy Happy Birthday 🎂🎁💐🎂🍫🍬🍭🍦🍨🍧
Wishing you a very happy and happy birthday 🎂🎁💐🎂🍫🍬🍭🍦🍨🍧
दोस्त भी तुम, भाई भी तुम, मेरे जीवन का सहारा हो तुम,
खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,
दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे!
Happy Birthday Bhai 🎂🎁💐🍫🍭🍨
🎂🎁💐 Have a great Birthday (आपका जन्मदिन अच्छा हो!) 🎂🎁💐🍨
Cheers to your special day Brother 🎂🍭🍦🍨🍧(आपके विशेष दिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई)
मैं दुआ करती हूँ की यह दिन बार बार आए भाई (Wishing you many more candles to blow) 🎂🎁💐🎂🍫
इस जन्म दिन पर तुम्हारे सारे सपने पूरे हो। Happy Birthday Bhai 🎂🎁💐🍫🍭🍨 (May your all dreams come true on this birthday 🎂 Happy Birthday Bhai 🎂🎁💐)
बब्बर शेर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई और ढेर सारा प्यार स्नेह Happy Birthday Bhai 🎂🎁💐🍫🍭🍨
Happy birthday mere bhai ❤️🎂🎁💐
प्रिय भाई ——– जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाई , महादेव का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे . #HappyBirthdayBhai
यह भी पढ़ें,
- Wedding Card Shayari in Hindi | शादी के कार्ड के लिए शायरी
- ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी | Happy New Year Shayari
- Hindi Shayari For Wedding Invitation Cards
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।